Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब का टी 20 रैंकिंग में जलवा
होम Breaking राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब का टी 20 रैंकिंग में जलवा

राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब का टी 20 रैंकिंग में जलवा

0
राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब का टी 20 रैंकिंग में जलवा
ICC T20I ranking: Rashid Khan consolidated his position at the top players rankings
ICC T20I ranking: Rashid Khan consolidated his position at the top players rankings

दुबई। अफगानिस्तान के स्पिनरों राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान का बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 की शानदार सीरीज जीत के बाद आईसीसी की ट्वंटी 20 रैंकिंग में जलवा बरकरार है।

रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने तीसरे नंबर पर बरकरार हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक स्थान उठकर 10वें नंबर पर और शीर्ष 20 में शामिल तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी एक स्थान उठकर 19वें नंबर पर आ गए हैं। बल्लेबाज़ों में भारत के विराट कोहली आठवें, लोकेश राहुल 12वें, रोहित शर्मा 13वें और शिखर धवन 17वें नंबर पर बरकरार हैं।

देहरादून में गुरूवार को संपन्न हुई रोमांचक सीरीज में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज़ में 3-0 से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

सीरीज में स्टार स्पिनर 19 साल के राशिद आठ विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें इस प्रदर्शन की बदौलत 54 रेटिंग अंक मिले और वह ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में कुल 813 अंक लेकर अपने शीर्ष पायदान पर बरकरार हैं।

आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे सफल खिलाड़ी रहे राशिद के रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के शादाब खान से 80 अंक अधिक है जिनके कुल 733 अंक है। वर्ष 2017 में आईसीसी के एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर बने राशिद ने दूसरे मैच में 12 रन पर चार विकेट लिए थे।

अफगान टीम के ही नबी को रैंकिंग में 11 स्थान की उछाल मिली है और वह करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंक पर पहुंच गए हैं। अन्य अफगान खिलाड़ी मुजीब ने 62 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई और वह अब 51वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ताजा जारी रैंकिंग में वेस्टइंडीज़ और आईसीसी विश्व एकादश के एकमात्र मैच को भी आंका गया है जिसे वैश्विक संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया गया था। आईसीसी की टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष नौ खिलाड़ियों में छह लेग स्पिनर हैं।

सीरीज़ में अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे शमीउल्लाह शेनवारी को 11 अंकों का फायदा मिला है अौर वह 44वें पायदान पर आ गए हैं।