दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग अंकों से नीचे गिरकर चुकाना पड़ा।
विराट ने जब यह सीरीज शुरू की थी तो उनके 928 रेटिंग अंक थे और वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज थे। उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के बीच 17 अंकों का फासला था। स्मिथ के 911 अंक थे। लेकिन सीरीज समाप्त होने पर विराट के 886 अंक हो चुके हैं और उन्हें इस सीरीज में कुल 42 अंकों का नुकसान हुआ है। हालांकि वह बल्लेबाजी रैंकिंग में अभी दूसरे स्थान पर हैं। स्मिथ पहले स्थान पर हैं।
विराट और स्मिथ के बीच अंकों का फासला अब बढ़कर 25 पहुंच गया है। स्मिथ के 911 और विराट के 886 अंक हैं। विराट ने इस सीरीज में 2,19, 3 और 14 रन बनाए तथा उनका औसत 9.50 रहा। विराट का अपने करियर में किसी सीरीज में यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन रहा।
भारत ने टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवायी। लेकिन दूसरे टेस्ट में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चार स्थान के सुधार के साथ 11वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं और गेंदबाजी रैंकिंग में वह शीर्ष भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन उन्हें 40 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ है। वह 853 से 813 रेटिंग अंकों पर आ गए हैं।
भारतीय उपकप्तान अजिंक्या रहाणे एक स्थान गिरकर नौंवें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि क्राइस्टचर्च के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दो स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल एक स्थान गिरकर 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।
न्यूजीलैंड के टॉम लाथम चार स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि रॉस टेलर दो स्थान गिरकर 15वें नंबर पर खिसके हैं। सीरीज में निराश करने वाले युवा भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत 11 स्थान गिरकर 40वें नंबर पर खिसक गए हैं।
रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 41वें स्थान पर खिसक गए हैं। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ 93वें स्थान से गिरकर टॉप 100 से बाहर हो गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और न्यूजीलैंड के नील वेगनर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी दो स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर और 812 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप 10 से भी बाहर हो गए हैं। वह नौंवें से 12वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि मोहम्मद शमी का 15वां, जडेजा का 18वां और उमेश यादव का 20वां स्थान बरकरार है।
ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा 398 अंकों के साथ तीसरे और अश्विन 282 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर का शीर्ष स्थान बना हुआ है।
इसी तरह बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन उन्हें 40 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ है। वह 853 से 813 रेटिंग अंकों पर आ गए हैं।
भारतीय उपकप्तान अजिंक्या रहाणे एक स्थान गिरकर नौंवें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि क्राइस्टचर्च के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दो स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल एक स्थान गिरकर 11वें नंबर पर खिसक गए हैं।
न्यूजीलैंड के टॉम लाथम चार स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि रॉस टेलर दो स्थान गिरकर 15वें नंबर पर खिसके हैं। सीरीज में निराश करने वाले युवा भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत 11 स्थान गिरकर 40वें नंबर पर खिसक गए हैं।
रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 41वें स्थान पर खिसक गए हैं। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ 93वें स्थान से गिरकर टॉप 100 से बाहर हो गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और न्यूजीलैंड के नील वेगनर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी दो स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर और 812 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप 10 से भी बाहर हो गए हैं। वह नौंवें से 12वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि मोहम्मद शमी का 15वां, जडेजा का 18वां और उमेश यादव का 20वां स्थान बरकरार है।
ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा 398 अंकों के साथ तीसरे और अश्विन 282 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर का शीर्ष स्थान बना हुआ है।