Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC test ranking : virat kohli remains on top, sri lanka's kusal perera gains big lead after durban heroics-कुशल परेरा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, विराट कोहली शीर्ष पर कायम - Sabguru News
होम Sports Cricket कुशल परेरा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, विराट कोहली शीर्ष पर कायम

कुशल परेरा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, विराट कोहली शीर्ष पर कायम

0
कुशल परेरा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, विराट कोहली शीर्ष पर कायम
ICC test ranking : virat kohli remains on top
ICC test ranking : virat kohli remains on top
ICC test ranking : virat kohli remains on top

दुबई। श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मैच विजयी शतकीय पारी की बदौलत रविवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 58 स्थान की लंबी छलांग के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 40वें नंबर पर आ गए जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर और चेतेश्वर पुजारा तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

भारत की तरफ से टॉप 10 में विराट और पुजारा शामिल हैं। विराट 992 अंक के साथ शीर्ष पर हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 897 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पुजारा 881 अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज परेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई अपनी करिश्माई नाबाद 153 रनों की मैच विजयी पारी के बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह 556 अंकों के साथ 40वें स्थान पर हैं। परेरा ने पहली पारी में 51 रन भी बनाए थे।

गेंदबाजी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। कमिंस 878 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 862 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रबादा 849 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कमिंस फरवरी 2006 में आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। गेंदबाजी में भारत की तरफ से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा 794 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। लेकिन ऑलराउंडर की लिस्ट में वह 387 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में 439 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 415 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।