Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन, मार्नस लाबुशेन की लंबी छलांग - Sabguru News
होम Breaking विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन, मार्नस लाबुशेन की लंबी छलांग

विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन, मार्नस लाबुशेन की लंबी छलांग

0
विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन, मार्नस लाबुशेन की लंबी छलांग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को नुकसान उठाना पड़ा है।

टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने बड़ी छलांग लगायी है और विश्व के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। लाबुशेन आस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की टेस्ट सीरीज़ जीत में मैन ऑफ द मैच और मैन आफ द सीरीज़ रहे थे।

लाबुशेन के 827 रेटिंग अंक हैं और वह नंबर एक भारतीय कप्तान विराट से अभी 101 रेटिंग अंक पीछे हैं जो सर्वाधिक 928 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं जिनके 911 अंक हैं। स्मिथ और विराट के बीच 17 अंकों का फासला है।

शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में हालांकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का दबदबा है और पांचवें नंबर पर डेविड वार्नर (793) हैं जिन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (814) हैं, उन्हें लाबुशेन के मौजूदा प्रदर्शन के कारण एक स्थान का नुकसान हुआ है।

वहीं भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज़ पुजारा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके 791 अंक हैं जबकि टेस्ट उपकप्तान रहाणे (759) को दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है और वह नौवें नंबर पर खिसक गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष 10 में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह छठे स्थान के साथ सबसे ऊंची रैंकिंग पर हैं, उनके 794 अंक हैं। बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद मौजूदा ट्वंटी 20 श्रीलंका सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी की है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नौवें नंबर पर हैं और उनके 772 अंक हैं जबकि उनसे एक अंक पीछे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 10वें नंबर पर हैं।

आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस (904) अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के नील वेगनर (852) दूसरे, वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर (830) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा (821) चौथे तथा आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (796) पांचवें नंबर पर हैं।

स्टार्क ने इसी के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली हे, उन्होंने मार्च 2018 में पांचवां स्थान हासिल किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सीरीज़ में 15 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पांच स्थानों का फायदा हुआ है और सातवें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के वेर्नाेन फिलेंडर को तीन स्थानों का नुकसान हुआ है और आठवें नंबर पर खिसक गए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा (406 अंक) दूसरे नंबर पर सबसे सफल भारतीय हैं। अन्य भारतीयों में रविचंद्रन अश्विन (309) पांचवें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर (473) शीर्ष स्थान पर हैं।