Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
icc to use front foot no ball technology during women t20 world cup - Sabguru News
होम Sports Cricket ICC ने No Ball को लेकर बनाया नया नियम, Women’s T20 World Cup में होगा इस्तेमाल

ICC ने No Ball को लेकर बनाया नया नियम, Women’s T20 World Cup में होगा इस्तेमाल

0
ICC ने No Ball को लेकर बनाया नया नियम, Women’s T20 World Cup में होगा इस्तेमाल
icc to use front foot no ball technology during women t20 world cup
icc to use front foot no ball technology during women t20 world cup
icc to use front foot no ball technology during women t20 world cup

आईसीसी क्रिकेट के नियम में लेकर कई बार परिवर्तन करती रहती है। शुरुआत से लेकर अब तक कई नियम बदल चुके हैं। और आगे भी इनमें बदलाव होते रहेंगे।

आईसीसी ने अब नो बॉल को लेकर नया परिवर्तन किया है। जिसमें वह नई तकनीक को लागू करेंगी। इसका इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा। आईसीसी भारत वेस्टइंडीज मैच के दौरान इसका तकनीक का सफलापूर्वक इस्तेमाल के बाद इसको बड़े स्तर पर लागू करने का फैसला किया है।

इस तकनीक के लागू हो जाने के बाद अब इस नियम ते अनुसार थर्ड अम्पायर अब हर गेंद के बाद गेंदबाज के फ्रंट फूट को देखेगा और नो बॉल की स्थिति में फिल्ड अम्पायर को इसकी जानकारी देगी। अब इस नए नियम के अनुसार फिल्ड अम्पायर अपनी तरफ से नो बॉल नहीं दे सकेगा। फिल्ड अम्पायर को इसके लिए थर्ड अम्पायर की सलाह लेगी होगी। हालांकि, फिल्ड अम्पायर अन्य तरह की नो बॉल देने के लिए पहले की तरह ही फैसला देगा।

मैच के दौरान कई बार नो बॉल को लेकर काफी विवाद भी सामने आए हैं। जिसकी वजह से कप्तान और खिलाड़ियों को साथ अम्पायर की नोकझोंक भी देखने को मिली है। ऐसे में इस तकनीक के लागू होने के बाद फिल्ड अंपायर का काम आसान हो जाएगा।

आईसीसी के ऑनुसार इस तकनीक का 12 मैचों के दौरान इस्तेमाल किया गया। जिसके दौरान 4717 गेंदें फेंकी गई और इनमें से 13 नो बॉल को पाई गई। इसके सभी फैसले सटीक और सही साबित हुए।