लंदन। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 26 रन पर पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक पर पानी फेर दिया और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन कायम रखते हुए न्यूजीलैंड को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को एकतरफा अंदाज में 86 रन से पीट दिया।
न्यूजीलैंड ने बोल्ट की हैट्रिक सहित 51 रन पर चार विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन के स्कोर पर रोका लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में पहली बार निराश किया और कीवी टीम 434 ओवर में मात्र 157 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की आठ मैचों में यह सातवीं जीत है और उसने 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड को आठ मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और उसके 11 अंक हैं लेकिन सेमीफाइनल के लिए उसे अपना आखिरी मैच जीतना होगा और उससे पहले उसे इंग्लैंड- भारत मैच के परिणाम का इन्तजार करना होगा।
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 40 रन बनाये जबकि रॉस टेलर ने 30 और मार्टिन गुप्तिल ने 20 रन बनाए। टीम का चौथा सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त 17 रनों का रहा जिसमें 10 वाइड शामिल थी।
जैसन बेहरनडोर्फ़ और पेट कमिंस ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरा जबकि स्टार्क ने मध्य और निचले क्रम को निपटा दिया। स्टार्क ने 26 रन पर पांच विकेट और बेहरनडोर्फ़ ने 31 रन पर दो विकेट लिए। कमिंस, नथान लियोन और स्टीवन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में 72 गेंदों पर 71 रन बनाने वाले विकेटकीपर एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इससे पहले बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए। वह इस विश्व कप में भारत के मोहम्मद शमी के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने । बोल्ट ने उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क और जैसन बेहरनडोर्फ़ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उस्मान ख्वाजा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ख्वाजा ने 129 गेंदों पर 88 रन में पांच चौके लगाए जबकि कैरी ने 72 गेंदों पर 71 रन की तेज तर्रार पारी में 11 चौके लगाए।
डेविड वार्नर ने 16, मार्क्स स्टोइनिस ने 21 और पैट कमिंस ने नाबाद 23 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। ख्वाजा ने कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 92 रन की नाजुक स्थिति से उबारा।
बोल्ट के चार विकेटों के अलावा लोकी फर्ग्युसन और जेम्स नीशम ने दो-दो विकेट लिए।