लंदन। आईसीसी विश्वकप में छुपे रूस्तम के तौर पर खेल रही बांग्लादेश की टीम अब तक दो बड़े उलटफेर कर चुकी है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने महाद्वीप की दो सबसे बड़ी टीमों भारत और पाकिस्तान की चुनौती से दो चार होना होगा।
बांग्लादेश के लिए विश्वकप में सात मैचों में तीन जीत और तीन हार तथा एक रद्द परिणाम के साथ सात अंक हैं और सेमीफाइनल की संभावनाओं के लिए उसे न केवल अपने शेष दोनों मैच जीतने हैं बल्कि अन्य टीमों के परिणामों पर भी नज़र रखनी है।
बांग्लादेश ने अपने पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को 21 रन से हराकर तहलका मचाया था। उसने वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से पीटकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अफगानिस्तान को 62 रन से हराकर खुद को सेमीफाइनल के एक दावेदार के रूप में पेश कर दिया। लेकिन बांग्लादेश के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हैं।
उसका भारत के साथ मुकाबला बर्मिंघम में दो जुलाई को और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला लंदन में पांच जुलाई को होना है। ये दोनों मुकाबले जीतने पर ही बांग्लादेश की अंक संख्या 11 पहुंच पाएगी और उसके पास सेमीफाइनल का कोई मौका बन पाएगा।