एजबस्टन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुये कहा है कि पूरी टीम को उनके फैसलों और समझ पर पूरा भरोसा है।
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को अहम मुकाबले की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में विराट ने धोनी को लेकर कहा कि मैंने पिछले मैच के बाद भी कहा था कि धोनी को पता है कि वह क्या कर रहे हैं। उन्हें आपको बताना नहीं पड़ता कि क्या करना है। हमें एमएस पर पूरा भरोसा है। वह हमेशा मुश्किल स्थिति में टीम के लिए खड़े रहते हैं और हम उनकी मौजूदा फार्म तथा बल्लेबाजी से काफी खुश हैं।
विराट का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि पिछले कुछ समय से धाेनी अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। लेकिन विंडीज़ के खिलाफ भारत के पिछले मैच में 180 रन पर पांच विकेट की नाजुक स्थिति से निकालते हुए धोनी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और टीम को लड़ने लायक 268 रन के स्कोर तक पहुंचाया, इस मैच को भारत ने 125 रन के बड़े अंतर से जीता था।
भारतीय टीम के गेंदबाज़ों खासकर तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी अहम रहा है लेकिन मोहम्मद शमी की मौजूदा फार्म को देखते हुए अब टीम प्रबंधन के लिए भुवनेश्वर कुमार और शमी में से किसी एक को चुनना सिरदर्दी हो गई है।
विराट ने इसे लेकर कहा कि भुवी विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं और शमी पिछले एक वर्ष से काफी बढ़िया खेल रहे हैं। वह विकेट ले रहे हैं और फिट भी हैं। उनमें वह भूख दिखती है। भुवी अभी फिट हो रहे हैं और अब हमारे लिए यह सिरदर्दी है कि किसे चुनें।