मैनचेस्टर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण रुक गया है और खेल रुकने के समय न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मार्टिन गुप्तिल एक, हेनरी निकोल्स 28, कप्तान केन विलियम्सन 67, जेम्स नीशम 12 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर आउट हुए। खेल रुकने के समय रॉस टेलर 67 और टॉम लाथम तीन रन बनाकर क्रीज पर थे।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरेगी। विराट ने पिच को देखने के बाद इसे ताज़ी और सख्त बताते हुए इस पर संतोष जताया। भारतीय कप्तान ने इस अहम मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मैच में उतारा है।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने एक बदलाव करते हुए लॉकी फग्यूर्सन को टिम साउदी की जगह टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम ने राउंड राॅबिन चरण में शीर्ष पर रहते हुए इसका समापन किया है। उसने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ष 2011 में विश्वकप जीता था।
टीम –
भारत– लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड– मार्टिन गुप्तिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियम्सन(कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फग्यूर्सन, ट्रेंट बोल्ट।