बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक विश्वकप में सर्वाधिक 26 विकेट लेने के अपने हमवतन पूर्व तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
मैकग्रा ने 2007 में वेस्टइंडीज़ में हुये विश्वकप में 26 विकेट हासिल किये थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मैकग्रा के इस रिकार्ड की उनके देश के ही तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में गुरूवार को एक विकेट लेकर तोड़ दिया लेकिन उनकी टीम को इस मैच में आठ विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।