Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन से रोमांचक जीत - Sabguru News
होम Sports Cricket दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन से रोमांचक जीत

दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन से रोमांचक जीत

0
दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन से रोमांचक जीत

मैनचेस्टर। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (100) के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया शनिवार को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप से विजयी विदाई ली। दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को 49.5 ओवर में 315 रन पर रोक लिया।

ओपनर डेविड वार्नर (122) ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक बनाया लेकिन उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मंजिल तक नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया की नौ मैचों में यह दूसरी हार रही और वह 14 अंकों के साथ तालिका में भारत (15 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

इंग्लैंड को तीसरा और न्यूजीलैंड को चौथा स्थान मिला। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

प्लेयर ऑफ द मैच बने डू प्लेसिस ने 94 गेंदों पर 100 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने रैसी वान डेर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रन की बेहतरीन साझेदारी की। डुसेन ने 97 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 95 रन बनाये और मात्र पांच रन से अपने शतक से चूक गए।

ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 51 गेंदों में सात चौकों के सहारे 52 रन और एडन मारक्रम ने 37 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नथान लियोन ने दो-दो विकेट लिए।

वार्नर ने 117 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 69 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए लेकिन अंत में मंजिल दूर रह गई।

दक्षिण अफ्रीका की नौ मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसने जीत और सात अंकों के साथ विश्व कप को अलविदा कहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने 56 रन पर तीन विकेट, ड्वेन प्रिटोरियस ने 27 रन पर दो विकेट और आंदिले फेहलुकवायो ने 22 रन पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।