लीड्स। अंपायर इयान गोल्ड आईसीसी विश्वकप में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच लीग मैच के बाद अपने 13 वर्ष के सफल अंपायरिंग करियर को अलविदा कह देंगे। उन्होंने 74 टेस्ट और 140 वनडे में अंपायरिंग की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्हाेंने 1983 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था जिसमें वह 13 रन बनाकर रन आउट हुए थे। दिलचस्प है कि भारत के खिलाफ ही वह विश्वकप मुकाबले में अपने अंपायरिंग करियर का समापन कर रहे हैं।
गोल्ड ने इंग्लैंड के लिए 18 वनडे मैच खेले थे और वर्ष 2006 में इंग्लैंड अौर श्रीलंका के बीच ट्वंटी 20 मैच से अपने अंपायरिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने इसके पांच दिन बाद ही वनडे में अंपायरिंग शुरू की।
61 साल के गोल्ड अब तक चार विश्वकप में अंपायरिंग कर चुके हैं। वर्ष 2011 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच वह अंपायर की भूमिका में रहे थे जो उनके करियर का महत्वपूर्ण मुकाबला था।
बतौर खिलाड़ी उन्होंने 1983 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था। अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 155 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे 15 कैच लपके थे और तीन स्टंपिंग की थी। उन्होंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट में 600 से ज्यादा मैच खेले थे।