Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICC world cup 2019 : West Indies defeated Pakistan by seven wickets-27 साल में वर्ल्डकप के अपने सबसे कम स्कोर में सिमटा पाकिस्तान,मिली करारी शिकस्त - Sabguru News
होम Breaking 27 साल में वर्ल्डकप के अपने सबसे कम स्कोर में सिमटा पाकिस्तान,मिली करारी शिकस्त

27 साल में वर्ल्डकप के अपने सबसे कम स्कोर में सिमटा पाकिस्तान,मिली करारी शिकस्त

0
27 साल में वर्ल्डकप के अपने सबसे कम स्कोर में सिमटा पाकिस्तान,मिली करारी शिकस्त

नाटिंघम। पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को 21.4 ओवर में मात्र 105 रन पर ढेर होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया और करारी शिकस्त हासिल की।

यह 1992 के विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम का किसी भी विश्व कप में सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तानी टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 74 रन बनाकर आउट हो गई थी। हालांकि 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप जीता था।

विंडीज़ के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

तेज़ गेंदबाज ओशन थॉमस(27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर(42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (50) के आतिशी अर्धशतक से वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को विश्वकप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज़ में सात विकेट से हरा दिया।

दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 108 रन बनाकर विश्वकप में विजयी आगाज़ किया। पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया।

थॉमस और होल्डर के शानदार प्रदर्शन को गेल ने परवान चढ़ाया और मात्र 34 गेंदों में छह चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक डाले। गेल का वनडे में यह लगातार छठा अर्धशतक था और वह लगातार छह अर्धशतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम लगातार नौ अर्धशतक का विश्व रिकार्ड है।

गेल ने अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दी और चौथे ओवर में हसन अली पर लगातार दो छक्के जड़े। उन्होंने 10वें ओवर में वहाब रियाज़ पर एक छक्का और दो चौके लगाये। वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा जब शाई होप को मोहम्मद आमिर ने आउट किया।

आमिर ही कुछ प्रभावशाली गेंदबाज़ दिखाई दे रहे थे। अगर पाकिस्तान के पास एक अच्छा स्कोर होता तो आमिर विंडीज़ को संकट में डाल सकते थे। आमिर ने डैरेन ब्रावो को शून्य और फिर गेल को भी आउट किया।

गेल का विकेट टीम के 77 के स्कोर पर गिरा। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर वेस्टइंडीज़ को 14वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पूरन ने वहाब रियाज़ की गेंद पर विजयी छक्का मारा।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने छह ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान ने इस तरह अक्टूबर 1987 से मार्च 1988 तक लगातार 10 वनडे हारने के अपने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। यह उसकी लगातार 11वीं वनडे हार थी।

पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन विश्वकप में भी जारी रहा और उसकी टीम टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुये 22 ओवर के अंदर ही निपट गई। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और बाबर आज़म ने सर्वाधिक 22-22 रन बनाये जबकि मोहम्मद हफीज़ ने 16 और 10वें नंबर के बल्लेबाज़ वहाब रियाज़ ने 18 रन बनाए।

हमने काफी खराब बल्लेबाजी की : सरफराज

वेस्टइंडीज के हाथों विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में सात विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को कहा कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी लेकिन उनकी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे।

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि अगर आप टॉस हार जाते हैं तथा जल्द ही अपने विकेट गंवा बैठते हैं तो मुकाबले में आपका वापसी करना मुश्किल हो जाता है। पिच आधे घंटे तक जटिल थी लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। हालांकि हमारी बल्लेबाजी खराब रही। हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा। हमारा आज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।

सरफराज ने कहा कि हम जानते थे कि उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो हमें परेशान कर सकते हैं लेकिन हमने शॉर्ट गेंदों को अच्छी तरह नहीं खेला। हमारा दिन खराब था लेकिन हम अगले मैच में वापसी करेंगे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा कि आमिर ने शानदार गेंदबाजी की और उसे ऐसी गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। हमें इंग्लैंड में हमेशा ही अच्छा समर्थन मिलता है और हम उन्हें बेहद धन्यवाद देते हैं।