रेक्विक। आइसलैंड की किफायती विमान सेवा कंपनी वॉव एयर ने वित्तीय संकट का समाधान नहीं होने के बाद गुरुवार को सेवाएं बंद करने की घोषणा की।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर यात्रियों के नाम सूचना जारी कर इसकी पुष्टि की है। उसने लिखा है कि वॉव एयर ने परिचालन बंद कर दिया है। वॉव एयर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
कंपनी ने यात्रियों को रिफंड तथा गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरी विमान सेवा कंपनियों की संभावित वैकल्पिक उड़ान के संबंध में कुछ सुझाव भी दिए हैं। इससे पहले आज सुबह उसने कहा था कि वह वित्त को लेकर बात कर रही है और दस्तावेज को अंतिम रूप देने तक उड़ानें फिलहाल स्थगित की गई हैं।
कंपनी आइसलैंड समेत 27 देशों के लिए सेवाएं दे रही थी जिसमें ज्यादातर अमरीका तथा यूरोप महाद्वीप के हैं। उसने पिछले साल 7 दिसंबर को नई दिल्ली से रेक्विक के बीच उड़ान शुरू की थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद उसे बंद कर दिया था।