Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICICI Bank announces partnership with Manchester United - आईसीआईसीआई बैंक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की - Sabguru News
होम Business आईसीआईसीआई बैंक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की

आईसीआईसीआई बैंक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की

0
आईसीआईसीआई बैंक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की
ICICI Bank announces partnership with Manchester United
ICICI Bank announces partnership with Manchester United
ICICI Bank announces partnership with Manchester United

मुंबई । समेकित परिसंपत्तियों की दृष्टि से भारत निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ कई वर्षों के लिए साझेदारी की। इस साझेदारी के जरिए, बैंक द्वारा क्लब के 35 मिलियन भारतीय अनुसरणकर्ताओं (फाॅलोअर्स) को प्रतिस्पद्र्धी सह-ब्रांडयुक्त क्रेडिट और डेबिट कार्ड लाया जायेगा।

इस करार के तहत, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मैनचेस्टर यूनाइटेड के भारतीय प्रशंसकों को दो तरह के क्रेडिट कार्ड्स – ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड बाय आईसीआईसीआई बैंक’ और ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड बाय आईसीआईसीआई बैंक’ उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक कार्ड के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड आॅनलाइन स्टोर और भारत के अन्य संबद्ध सहयोगियों को विशेष सुविधाओं की रेंज उपलब्ध होगी और उन पर उपलब्ध मर्चेंडाइज पर छूट मिलेगी।

विशेष सुविधाओं में वार्षिक कैंपेन’ के सबसे अधिक खर्च करने वालों को पूर्ण भुगतान किया गया ट्रिप’ से लेकर खेल देखने के लिए इंग्लैंड के पुराने ट्रैफोर्ड स्टेडियम में सुविधा, टीम के पहले प्रशिक्षण सत्र को देखने का मौका, और प्रत्येक नये ग्राहक को हस्ताक्षर किया हुआ मर्चेंडाइज और स्वागत उपहार शामिल होंगे।

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक, अनूप बागची ने कहा, ‘‘हमें इंग्लैंड के प्रीमियर लीग फुटबाॅल क्लब, मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सहयोग करने की प्रसन्नता है। इस सहयोग के जरिए, हम बैंक किस्म-किस्म क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड की रेंज उपलब्ध करायेंगे और अपने ग्राहकों को विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव उपलब्ध करायेंगे।

ये सह-ब्रांडयुक्त कार्ड्स देश के आइकाॅनिक फुटबाॅल क्लब के प्रशंसकों को अत्याकर्षक प्रस्ताव भी प्रदान करेंगे। यह लाॅन्च अपने ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय विशेष सुविधाओं को लाने के हमारे संकल्प की पुनर्पुष्टि करता है। हमें विश्वास है कि यह कार्ड हमारे क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स की मौजूदा रेंज में एक और अत्यावश्यक जुड़ाव होगा।’’

मैनचेस्टर यूनाइटेड ग्रुप के प्रबंध निदेशक, रिचर्ड अर्नाल्ड ने बताया, ‘‘इस क्लब में जनवरी में मुंबई में आयोजित होने वाले रुप्स्व्टम्न्छप्ज्म्क् प्रशंसक आयोजन के साथ पिछले कुछ सीजंस में भारत में अनेक विजिट्स का आनंद लिया है और इसने मैच की लाइव स्क्रीनिंग देखने के लिए लगभग 5000 प्रशंसकों को आकर्षित किया है।

आईसीआईसीआई बैंक के साथ हमारी साझेदारी हो जाने से, हम अपने निष्ठावान प्रशंसकों को भारत के एक सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग समूह की ओर से गुणवत्तापूर्ण वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ उनके उनके संग जुड़े रह सकेंगे व संवाद करते रह सकेंगे।’’

मैनचेस्ट यूनाइटेड के उत्साही प्रशंसक अब 7434005555 पर मिस काॅल देकर या 5676766 पर टाईप कर एसएमएस भेजकर क्रेडिट कार्ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड्स की मैनचेस्टर यूनाइटेड रेंज शीघ्र ही उपलब्ध होगी।

‘मैनचेस्टर यूनाइटेड क्रेडिट कार्ड्स बाय आईसीआईसीआई बैंक’ द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले विशेष लाभों में निम्नलिखित शामिल हैंः

* वार्षिक कैंपेन’ में सबसे अधिक खर्च करने वाले 18 ग्राहकों को ओल्ड ट्रैफोर्ड मैच का पूर्ण रूप से भुगतान किया गया मैच टिकट, टीम द्वारा हस्ताक्षर किये गये मैनचेस्टर यूनाइटेड जर्सी और खेल के दौरान आतिथ्य-सत्कार प्रदान किया जायेगा
* वार्षिक कैंपेन’ में सबसे अधिक खर्च करने वाले 18 ग्राहकों को स्टेडियम एवं म्यूजियम का निजी भ्रमण करने, पहले टीम स्क्वैड के साथ प्रशिक्षण सत्र को अंशतः देखने, और स्टेडियम में स्थित मैनचेस्टर यूनाइटेड मेगास्टोर में जाने का मौका मिलेगा

* वार्षिक कैंपेन’ में सर्वाधिक खर्च करने वाले 80 ग्राहकों को मैनचेस्टर यूनाइटेड ब्रांडेड मर्चेंडाइज दी जायेगी

* हर महीने सर्वाधिक खर्चे करने वाले ग्राहकों को हस्ताक्षर की हुई मैनचेस्टर यूनाइटेड जर्सी और मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा खेले जा रहे मैच को देखने की सुविधा मिलेगी

* मैनचेस्टर यूनाइटेड आॅनलाइन स्टोर एवं भारत के संबद्ध सहयोगियों के स्टोर में उपलब्ध मर्चेंडाइज पर 10-20 प्रतिशत की छूट

* प्रत्येक क्रेडिट कार्ड पर ब्रांडयुक्त एमयू मर्चेंडाइज का स्वागत उपहार। स्वागत उपहार में एमयू ब्रांडयुक्त फुटबाॅल, होलडाॅल आदि शामिल हो सकते हैं

अन्य लाभों में निम्नलिखित शामिल हैंः

* दैनिक खरीदारियों पर 5 तक रिवार्ड प्वाॅइंट्स

* बुकमायशो प्लेटफाॅर्म के जरिए मूवी के एक टिकट खरीदने पर साथ में एक और टिकट ऽ संबद्ध रेस्टाॅरेंट्स में खाना खाने पर 15 प्रतिशत की छूट

* ईंधन पर लगने वाले शुल्क पर छूट

* आईसीआईसीआई बैंक मैनचेस्टर क्रेडिट कार्ड्स पर प्रति तिमाही 2 निःशुल्क एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

आईसीआईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के विषय मेंः आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ;छल्ैम्रूप्ठछद्धए समेकित परिसंपत्तियों की दृष्टि से भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है।31 मार्च, 2018 को बैंक की समेकित कुल परिसंपत्तियां 172.5 बिलियन यूएस डाॅलर की रही। आईसीआईसीआई बैंक की अनुषंगियों में भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र का बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन और सिक्योरिटी ब्रोकरेज कंपनियां शामिल हैं और देश के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी फम्र्स भी इसमें शामिल हैं। यह भारत सहित 17 देशों में मौजूद है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के विषय मेंः मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया की एक सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सफल स्पोर्ट्स टीम है, जो धरती पर सर्वाधिक लोकप्रिय दर्शक वाले खेलों में से एक खेल खेलती है। अपने 140-वर्ष की विरासत के साथ, हम 66 ट्राॅफिज जीत चुके हैं, जिससे हम दुनिया का अग्रणी स्पोर्ट्स ब्रांड विकसित कर सके हैं, जिसके 659 मिलियन फाॅलोअर्स की वैश्विक कम्यूनिटी है। हमारी विशाल, जोशपूर्ण कम्यूनिटी स्पांसरशिप, मर्चेंडाइजिंग, उत्पाद लाइसेंसिंग, नई मीडिया एवं मोबाइल, प्रसारण एवं मैच दिन सहित अनेक स्रोतों से अत्यधिक राजस्व प्राप्त करने हेतु मैनचेस्टर यूनाइटेड को विश्वव्यापी प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराती है।