Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ICICI Bank contributes Rs. 10 crore towards Odisha cyclone relief - ICICI बैंक का ओडिशा में चक्रवात पीड़ितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए का योगदान - Sabguru News
होम Odisha Bhubaneswar ICICI बैंक का ओडिशा में चक्रवात पीड़ितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए का योगदान

ICICI बैंक का ओडिशा में चक्रवात पीड़ितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए का योगदान

0
ICICI बैंक का ओडिशा में चक्रवात पीड़ितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए का योगदान
ICICI Bank contributes Rs. 10 crore towards Odisha cyclone relief
ICICI Bank contributes Rs. 10 crore towards Odisha cyclone relief
ICICI Bank contributes Rs. 10 crore towards Odisha cyclone relief

भुवनेश्वर। आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा की कि उसने ओडिशा में चक्रवात फानी से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और सहायता प्रदान करने में जुटे राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों की सहायता के लिए अपने प्रयासों के तहत 10 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। इस योगदान का बड़ा हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया है। बैंक ने जिला स्तर पर राहत कार्य के लिए भी योगदान दिया है।

इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक ने राज्य के प्रभावित हिस्सों में अपने ग्राहकों की मदद के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है। चक्रवात से प्रभावित होने वाले अपने ग्राहकों के लिए बैंक ने होम, कार और पर्सनल रिटेल लोन के लिए मई में ईएमआई के देर से भुगतान पर पेनल्टी माफ करने का एलान भी किया है। साथ ही, क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का विलंब से भुगतान करने पर भी कोई जुर्माना नहीं होगा और इसके अलावा, बैंक इस महीने अपने ग्राहकों से किसी प्रकार का चेक बाउंसिंग शुल्क भी वसूल नहीं करेगा।

ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इस संकट के समय में ओडिशा राज्य की सहायता करने के लिए आगे आने और उसका समर्थन करने के लिए हम आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद देते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने राज्य में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए का योगदान किया है।

राज्य के हालात पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि जरूरत के इस समय में हम विचारों से ओडिशा के लोगों के साथ हैं और उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक में हम ओडिशा के लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें इस प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए अपनी कोशिशों के साथ-साथ राज्य सरकार और जिला अधिकारियों के साथ साझेदारी में मदद करने के लिए भी हम अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।

आईसीआईसीबाई बैंक के बारे मेंः आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (एनवाईएसईः आईबीएन) भारत में निजी क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। 31 दिसंबर 2018 तक बैंक की समेकित कुल संपत्ति 11,77,498 रुपए थी। आईसीआईबैंक की सहायक कंपनियों में भारत की प्रमुख निजी क्षेत्र की बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन और प्रतिभूति ब्रोकरेज कंपनिया हैं, यह देश की सबसे बड़ी निजी इक्विटी फर्म में शामिल हैं। इसकी भारत सहित 17 देशों में मौजूदगी है।