- उड़ान और होटल बुकिंग पर 15,000 रुपए कीमत तक के गिफ्ट वाउचर की पेशकश
- विदेशों में छह शहरों में 100 से अधिक भारतीय रेस्तोरां में 15 फीसदी की छूट
- चोरी / गुम होने पर 5 लाख रुपए तक की कार्ड सुरक्षा
- ग्राहक आईमोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म से मुद्रा को तुरंत पुनः लोड कर सकते हैं।
मुंबईः आईसीआईसीआई बैंक ने आज अंतरराष्ट्रीय यात्रा के उत्साही भारतीयों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें मौद्रिक लाभ देने की पेशकश करने के लिए एक प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी गोआईबिबो के साथ को-ब्रांडेड मल्टीकरेंसी ट्रैवल कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। विदेश में यात्रा करने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह आईसीआईसीआई बैंक सेविंग एकाउंट कस्टमर हो या नहीं, गोआईबिबो वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ’गोआईबिबो आईसीआईसीआई बैंक ट्रैवल कार्ड’ के लिए डिजिटल रूप से आवेदन कर सकता है। 200 देशों में और 46 लाख व्यापारियों की ओर से वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य कार्ड में 15 देशों की करेंसी लोड की जा सकती है।
कार्ड में 20,000 रुपए तक के लाभों को जोड़ा गया है, जिसमें अन्य लाभों के साथ गोआईबिबो की ओर से 15,000 रुपए की कीमत के उपहार वाउचर शामिल हैं, जिनका उपयोग यात्रा स्थल पर उड़ानों और होटल बुक करने के लिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को न्यूनतम 1000 यूएस डाॅलर की लोडिंग पर मुद्रा रूपांतरण दर पर 40 पैसे की छूट मिलती है। यही नहीं, उन्हें चोरी / नुकसान के लिए 5 लाख रुपए तक मानार्थ कार्ड सुरक्षा का लाभ मिलता है। यह छह विदेशी शहरों में 100 से अधिक भारतीय रेस्तोरां में 15 फीसदी की छूट प्रदान करता है। ट्रैवल कार्ड में लोड की गई मुद्राओं को मूल रूप से प्रबंधित करने की एक बढ़ी हुई सुविधा प्रदान करने के लिए, कार्ड ग्राहकों को बैंक के इंटरनेट पोर्टल पर एक मुद्रा से दूसरी मुद्रा में तुरंत धनराशि परिवर्तित करने की अनुमति देता है, साथ ही कभी भी कहीं भी बैंक के मोबाइल इंटरनेट प्लेटफार्म का उपयोग करके मुद्रा को तुरंत पुनः लोड किया जा सकता है।’
कार्ड लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए श्री सुदीप्ता रॉय, हैड-अनसिक्योर्ड एसेट्स, क्रेडिट कार्ड्स एंड पर्सनल लोन्स, आईसीआईसीआई बैंक, ने कहा, ‘हम अपने पहले को-ब्रांडेड मल्टी-करेंसी ट्रैवल कार्ड की पेशकश करने के लिए गोआईबिबो के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्न हैं। ग्राहक हमेशा हमारे नवाचारों और आॅफर के मूल में रहे हैं। इसलिए, हम निरंतर बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें और अधिक लाभ प्रदान करने का प्रयास करते हैं। यह आॅफर इसी दर्शन के अनुरूप है।
‘संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन के अनुमान के अनुसार, चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला आउटबाउंड पर्यटन बाजार है। 2019 में लगभग 5 करोड़ भारतीयों की विदेश यात्रा का अनुमान है जो कि 2018 के 2.3 करोड़ से लगभग दोगुनी संख्या है। इस बढ़ते हुए सेगमेंट की मांग को पूरा करने के लिए, हमने कार्ड को अधिक सुविधा और अभूतपूर्व लाभ के साथ पेश किया है। ’गोआईबिबो आईसीआईसीआई बैंक ट्रैवल कार्ड’ न केवल 15 देशों की करेंसी को लोड करने के विकल्प के साथ वन-कार्ड-एक्रॉस-कंट्री की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि अपनी श्रेणी में कुछ सर्वोत्तम सेवाओं के साथ भी आता है। इसके अतिरिक्त, कोई भी आसानी से कुछ विवरण प्रस्तुत करके गोआईबिबो की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से डिजिटल रूप से इसके लिए आवेदन कर सकता है। इस को-ब्रांडेड ट्रैवल कार्ड के अलावा, हम अपने ट्रैवल के प्रति उत्साही ग्राहकों को अन्य उत्पादों जैसे कि सफीरो ट्रैवल कार्ड और कोरल ट्रैवल कार्ड भी उपलब्ध करवाते हैं। हम भारतीय डिजिटल भुगतानों में