मुंंबई। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 654.96 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 908.88 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 28 फीसदी कम है।
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय परिणाम के अनुसार दूसरी तिमाही में कर बाद उसका 3575 करोड़ रुपये रहा है लेकिन पहले के छोड़े गये कर के फिर से गणना करने की वजह से एक मुश्त अतिरिक्त शुल्क लगने के कारण लाभ पर दबाव बना है।
उसने कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसकी कुल आय 24.63 प्रतिशत बढ़कर 22759.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18262.12 करोड़ रुपये रही थी। इस तिमाही में बैंक के संपदा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल एनपीए घटकर 6.37 प्रतिशत पर आ गया जबकि पहले यह 6.49 प्रतिशत रहा था। शुद्ध एनपीए भी 1.77 प्रतिशत से घटकर 1.6 प्रतिशत पर आ गया।