नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और कोविड 19 पर केन्द्र सरकार की ओर से गठित टास्क फोर्स ने कोरोना के उपचार में अपने पुराने दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल को हटाने की अनुशंसा की है।
पहले कोरोना के लक्ष्णों के सामने आने के सात दिनों के भीतर व्यस्क मरीजों पर इस पद्धति के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह पद्धति कोरोना रोग की गंभीरता को कम करने या कोरोना मरीजों की मौत को रोकने में कारगर नहीं पाई गई है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज