अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अधीन अजमेर स्थित रेलवे अस्पताल में कोरोना से जूझ रहे गंभीर मरीजों को आईसीयू की सुविधा मिल सकेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया ने बताया कि रेलवे अस्पताल में गुरुवार से इंसेंटिव केयर यूनिट की शुरुआत की गई है जिसमें छह आईसीयू बैड लगाए गए हैं और पांच को वेंटिलेटर से जोड़ा गया है।
इतना ही नहीं उपचार से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिस्प्ले, ऑक्सीजन सिलेंडर, मॉनिटर, बाइपेप मशीन से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आईसीयू वार्ड के अलावा अब कोविड महामारी के मद्देनजर आठ अतिरिक्त डॉक्टर रेलवे अस्पताल में नियुक्त किए जा रहे हैं जिसकी वजह से मरीजों को इलाज में और अधिक मदद मिल सकेगी।
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने कोविड आईसीयू शुरू किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की और कहा कि रेलवे अस्पताल के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आज से शुरू हुए इस नए कोविड आईसीयू वार्ड में दो गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाकर उनका इलाज किया जा रहा है।