मुंबई : आईडीबीआई बैंक ने चक्रवात से प्रभावित ओडिशा राज्य की स्थानीय आबादी को राहत देने के लिहाज से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इसके तहत आईडीबीआई बैंक ने मई, जून और जुलाई 2019 के तीन महीने की अवधि के लिए अपने खुदरा ऋण ग्राहकों (होम लोन, संपत्ति के खिलाफ ऋण, ऑटो ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण) के लिए सद्भावना संकेत के रूप में प्री ईएमआई / ईएमआई की देरी / भुगतान न करने, चेक बाउंस शुल्क आदि के लिए दंडात्मक ब्याज नहीं लेने का फैसला किया है।
इस पहल पर बोलते हुए, आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक श्री जी. एम. यादवडकर ने कहा कि ‘चक्रवात के कारण हुए नुकसान और विनाश को हम समझते हैं। संकट की इस घड़ी में, हम ओडिशा के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’