Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
होण्डा की एकमात्र भारतीय रेसिंग टीम एआरआरसी के दूसरे राउण्ड के लिए पहुंची आॅस्ट्रेलिया - Sabguru News
होम Sports Other Sports होण्डा की एकमात्र भारतीय रेसिंग टीम एआरआरसी के दूसरे राउण्ड के लिए पहुंची आॅस्ट्रेलिया

होण्डा की एकमात्र भारतीय रेसिंग टीम एआरआरसी के दूसरे राउण्ड के लिए पहुंची आॅस्ट्रेलिया

0
होण्डा की एकमात्र भारतीय रेसिंग टीम एआरआरसी के दूसरे राउण्ड के लिए पहुंची आॅस्ट्रेलिया

  • होण्डा ने भारतीय रेसिंग को बनाया मजबूत, पूर्व मोटो जीपी राइडर टोमोयोशी कोयोमा को बनाया अपना टीम कोच
  • 8 पाॅइन्ट्स के साथ आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया आॅस्ट्रेलिया में शीर्ष 7 टीमों में ज़बरदस्त मुकाबले के लिए तैयार। 
  •  इस सप्ताहन्त एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी क्लास में 8 देशों से 25 राइडरों के बीच होगा ज़बरदस्त मुकाबला। 
  • आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया के राइडर अनुभवी राजीव कुमार और रूकी सेंथिल कुमार हैं। 
  • भारतीय राइडर जोड़ी राजीव और सेंथिल ने क्रमशः टाॅप 10 एवं टाॅप 15 में आने की चुनौती ली। 

बेंड मोटरस्पोर्ट पार्क-ंउचयआॅस्ट्रेलिया, 24 अप्रैल, 2019ः होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया की ओर से भारत की एकमात्र दोपहिया रेसिंग टीम ‘आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया’ एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप 2019 के दूसरे राउण्ड के लिए पूरी तरह से तैयार है। मार्च 2019 में मलेशिया में पहले राउण्ड के बाद एशिया की सबसे मुश्किल मोटरस्पोर्ट रेसिंग प्रतियोगिता अब आॅस्ट्रेलिया पहुंच गई है और कल से अपनी आॅफिशियल प्रेक्टिस शुरू कर देगी।

आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया टीम की तैयारियों पर बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट-ंउचय ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘2019 एआरआरसी सीज़न में होण्डा ने अच्छी शुरूआत की है। राजीव और सेंथिल दोनों ने पहले राउण्ड में पाॅइन्ट्स स्कोर किए और भारत की यह एकमात्र टीम टाॅप 7 में पहुंच गई। अब आॅस्टेªेलिया में दूसरा राउण्ड नई चुनौतियों के साथ तैयार है। सेंथिल एडीलेड टैªक पर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है और नए रिकाॅर्ड बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

राजीव पहले से टैªक के बारे मंे जानते हैं, उनका पिछला अनुभव निश्चित रूप से उन्हें टाॅप स्कोर करने में मदद करेगा। टीम गहन प्रशिक्षण के बाद टैªक पर लौट रही है और उन्हें पूर्व-ंउचयजीपी राइडर टोमोयोशी कोयामा का मार्गदर्शन मिल रहा है। हमें विश्वास है कि दोनों राइडर शानदार परफोर्मेन्स देंगे और भारत का नाम रौशन करेंगे।

राजीव सेथू एआरआरसी में ‘आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया’ का नेतृत्व करेंगे, जिनके लिए यह 2019 में एआरआरसी का तीसरा सीज़न है। 2017 में अपनी शुरूआत के बाद से राजीव ने एआरआरसी में अपने परफोर्मेन्स में लगातार सुधार किया है; अपने पहले साल में 46 वें स्थान से आगे ब-सजय़कर वे 2018 में 27वें पाॅज़िशन पर पहुंचें। 2019 में राजीव ने शानदार शुरूआत की और एपी 250 सीसी क्लास चैम्पियनशिप में 14वें स्थान पर पहुंच गए, उनकी किटी में 8 पाॅइन्ट्स पहले से मौजूद हैं। वही राजीव के साथ 18 वर्षीय रूकी राइडर सेंथिल कुमार भी पूरे जोश में हैं। 2018 में सेंथिल ने थाई टैलेंट कप में अपने पहले साल में शानदार परफोर्मेन्स दिया और 2018 आईएनएमआरसी प्रो स्टाॅक 165 सीसी चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया।

2019 के एआरआरसी सीज़न में सेंथिल ने सेपांग सर्किट में अपनी पहली रेस में 2 पाॅइन्ट्स हासिल किए। चैम्पियनशिप के तीसरे साल में युवा प्रतिभाशाली होण्डा राइडर राजीव सेथू ने कहा, ‘‘हर राउण्ड हमारे लिए नए सबक लेकर आता है। 2018 में बेंड मोटरस्पोर्ट पार्क में राइड करने के बाद, मैं इस रेस पर पूरी तरह फोकस कर रहा हूँ, मैं अपने राइडिंग स्टाइल पर ध्यान दे रहा हूं। मु-हजये आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया टीम का पूरा सहयोग तथा श्री कोयामा का मार्गदर्शन मिल रहा है। मु-हजये विश्वास है कि मैं इस मुश्किल टैªक पर निश्चित रूप में कामयाबी हासिल करूंगा। मैं टाॅप 10 में फिनिश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ।’’

एआरआरसी के दूसरे राउण्ड पर बात करते हुए रूकी राइडर सेंथिल कुमार ने कहा, ‘‘इंटरनेशनल सर्किट पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरेे लिए बड़े गर्व की बात है। मलेशिया की पहली रेस में अच्छे पाॅइन्ट्स स्कोर करने के बाद मेरा उत्साह बना हुआ है। आॅस्ट्रेलिया मेरे लिए नया टैªक है और यह बहुत टेकनिकल भी है। मु-हजये विश्वास है कि अपनी टीम के सहयोग और प्रशिक्षण से मैं हर चुनौती का सामना कर सकूंगा। मैं अपने पूरे जोश में हूँ अैर भारत के लिए अच्छे पाॅइन्ट्स स्कोर करूंगा।’’

साथ ही होण्डा ग्रुप कंपनीज़ होण्डा एशिया-ंउचयड्रीम रेंसिग ने शोवा टीम के साथ एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप 2019 के पहले एशिया सुपरबाईक 1000 सीसी (एएसबी) क्लास में अच्छा परफोर्मेन्स दिया। टीम ने एशिया एवं ओशिनिया की होण्डा सब्सिडरियों से शीर्ष पायदान के कर्मियों एवं रेस टेकनिशियनों की भर्ती की है। टीम मैनेजर पूर्व मोटो जीपी रेसर माकोटो टमाडा के नेतृत्व में मलेशियाई राइडर जाकवन जै़दी वर्तमान में सीबीआर1000आरआर एसपी2 रेसिंग मशीन पर चैम्पियनशिप में टाॅप 4 में हैं।