अजमेर। रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.05.23 से 30.06.23 तक (14 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर मंगलवार व शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.05 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.05.23 से 01.07.23 तक (14 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 14.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.25 बजे आगमन व 19.35 बजे प्रस्थान कर बुधवार व रविवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।