जम्मू। जम्मू पुलिस ने नरवाल इलाके में शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) बरामद होने के करीब एक सप्ताह बाद शुक्रवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
जम्मू पुलिस ने देर शाम यहां जारी एक बयान में कहा कि आईईडी बरामदगी के मामले में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आईईडी विस्फोटक ड्रोन से गिराया गया था।
उन्होंने कहा कि बनिहाल के आरोपी नदीम उल हक से लगातार पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके कब्जे से पहले बठिंडी इलाके से आईईडी विस्फोटक बरामद किया था तथा दो अन्य लोगों के नाम सामने आए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान नदीम अयूब राथर और तालिब उर रहमान के रूप में हुई है। पुलिस ने दावा किया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आईईडी ड्रोन के जरिए गिराया गया था।
उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने मामले में संलिप्तता स्वीकार ली है खुलासा किया कि वे अपने आकाओं के निर्देश पर बनिहाल में आपराधिक षडयंत्र रच रहे थे और उन्हें जम्मू के एक प्रमुख धार्मिक स्थल पर शक्तिशाली विस्फोट करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।