नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि चीनी कब्जे को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का बयान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा सेना प्रमुख के वक्तव्यों के विपरीत और भटकाने वाला है इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भ्रमित करने की बजाय देश को हकीकत बतायी जानी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम तथा पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी कब्जे को लेकर सर्वदलीय बैठक में दिये गये प्रधानमंत्री के बयान ने पूरे देश को हक्का बक्का कर दिया है।
मोदी का यह बयान रक्षा मंत्री तथा विदेश मंत्री के बयानों के विपरीत ही नहीं है बल्कि सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे की टिप्पणी के भी विपरीत है। यह भ्रम फैलाने वाला बयान है और इस तरह के वक्तव्य देकर चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर देश को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी के इस बयान के बाद चीन ने फिर कहा है कि लद्दाख क्षेत्र की पूरी गलवान घाटी उसकी है। यह अत्यंत आपत्तिजनक बयान है और मोदी तथा उनकी सरकार को इस बारे में आज ही चीन को जवाब देना चाहिए। इस संबंध में कल तक का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए और चीन को आज शाम तक ही इस सवाल का जवाब देने के साथ ही देश को हकीकत बतायी जानी चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से सवाल किए कि चीनी सेना ने अगर भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की थी तो पांच तथा छह जून को भारतीय और चीनी सेना के अधिकारियों के बीच किस मुद्दे पर आपसी चर्चा हुई। चीनी सेना ने भारतीय भूभाग पर यदि कब्जा नहीं किया तो विदेश मंत्री ने यथावत स्थिति बनाए रखने की मांग क्यों और किससे की तथा उनके इस बयान का क्या मतलब है।
चिदम्बरम ने कहा कि यदि चीनी सेना भारतीय सीमा में नहीं है तो मोदी को बताना चाहिए कि देश के 20 बहादुर जवानों ने अपना बलिदान किसलिए दिया। भारतीय तथा चीनी सेना के कमांडरों ने किन मुद्दों पर चर्चा की अगर चीनी सेना ने भारतीय भूभाग पर कब्जा नहीं किया था। उनका कहना था कि इन बयानों से साफ है कि देश को पूरी तरह से गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार का यह बयान सही है कि चीनी सीमा पर संघर्ष नहीं चल रहा था और चीन अपनी जगह पर है तो सरकार को बताना चाहिए कि हमारे 20 सैनिकों की शहादत क्यों हुई और अन्य 85 सैनिक कहां एवं किस कारण घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने पहले की स्थिति बनाए रखने की मांग क्यों और किससे की थी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी कहते हैं कि चीन ने हमारी भूमि पर कब्जा नहीं किया तो हमारे सैनिक कहां शहीद हुए हैं। मोदी का इस संबंध में दिया गया बयान विरोधाभासी क्यों है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे सैनिकों की शहाद व्यर्थ नहीं जाएगी। यदि सीमा पर घुसपैठ नहीं हुई तो मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने यह बयान किस संबंध में दिया है।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को भी राजनीतिक मुद्दा बनाकर राष्ट्रीय हित से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा विशेषज्ञ तथा सेटलाइट चित्र बताते हैं कि चीनी सेना ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और मोदी को देश को भटकाने की बजाय बताना चाहिए कि चीनी सेना को हटाने की क्या रणनीति बनाई जा रही है।