जयपुर। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व कप के लिये चुनी जाने वाली टीम में चयन का आधार नहीं हो सकता।
दो बार विश्व कप टीम का हिस्सा रहे और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच की पूर्वसंध्या पर पत्रकारों से कहा कि आईपीएल और विश्वकप के प्रारूप अलग-अलग हैं। दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि उनमें तकनीक की भिन्नता होती है। उन्होंने कहा कि छोटे प्रारूप में बहुउपयोगी खिलाड़ियों का महत्व बढ़ गया है।
अश्विन ने कहा कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के अब तक के प्रदर्शन को वह तवज्जो नहीं देते हैं। उनकी टीम की आईपीलएल में सम्भावना के बारे में उन्होंने कहा कि शुरूआत अच्छी हुई और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उनकी टीम के बेहतर अवसर हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के टाइटल प्रायोजक इंडिया टुडे समूह की ओर से टीम की जर्सी जारी की गई।