नई दिल्ली। एक तरफ जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी में अभी काफी क्रिकेट बचा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत का कहना है कि अगर इस वर्ष आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी का करियर समाप्त हो जाएगा।
आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रेल तक स्थगित कर दिया था। हालात को देखते हुए इसके होने को लेकर संभावनाएं काफी कम है।
श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स से कहा,मैं तोड़मोड़ कर बात नहीं करूंगा लेकिन अगर इस वर्ष आईपीएल नहीें होता है तो धोनी की वापसी की उम्मीद पूरी तरह कम हो जाएगी।
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुसैन ने धोनी की सराहना करते हुए कहा था कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है और वह अभी भी भारत के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। धोनी जैसे खिलाड़ी सदियों में एक बार आते हैं जिन्हें दुनियाभर में सराहा जाता है और ऐसे में उन पर जल्द ही संन्यास लेने का दवाब नहीं डालना चाहिए।
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से अब तक मैदान में नहीं उतरे हैं और वह आईपीएल से वापसी करने वाले थे।
धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं और आईपीएल उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप में चयन के लिए काफी अहम साबित होगा।
श्रीकांत ने कहा, मेरे अनुसार लोकेश राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं। मुझे रिषभ पंत पर भी भरोसा है। वह काफी प्रतिभाशाली हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इन्हें टीम में शामिल करने में कोई दिक्कत होगी। लेकिन अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी का विश्वकप टीम में शामिल होना बेहद मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीता था और वह तीन बार के आईपीएल चैंपियन भी हैं। लेकिन धोनी के लगातार खराब फॉर्म ने उनके करियर को लेकर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि धोनी ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।