नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि उसकी नीतियों के कारण ही शाहीन बाग बना है और यही हाल रहा तो पूरे देश में शाहीन बाग बन जाएगा।
आज़ाद ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल होने के कारण लोगों का ध्यान बटाने के लिए राष्ट्रीय नागरिकता कानून (CAA) लेकर आई और जम्मू-कश्मीर के विकास के बारे झूठ फैलाकर वहाँ 370 हटाया तथा और वहां की पूरी अर्थव्यस्था बर्बाद कर दी। इतना ही नही वहां के नेताओं को नजरबंद कर लिया।
कांग्रेस सदस्य ने इन सभी नेताओं को रिहा करने तथा जम्मू कश्मीर में पुरानी स्थिति बहाल करने के लिए संसद के वर्तमान सत्र में कानून लाने की भी मांग की।
आज़ाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भाजपा के सांसदों द्वारा बार-बार अशोभनीय बातें कहे जाने के लिए भी भाजपा को आड़े हाथ लिया और उन्हें पार्टी से निलंबित करने की मांग की।