Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का हुआ भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood 50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का हुआ भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ

50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का हुआ भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ

0
50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का हुआ भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ
IFFI Goa : 50th International Film Festival of india, grand and colorful opening ceremony in panji
IFFI Goa : 50th International Film Festival of india, grand and colorful opening ceremony in panji

संगीता शाह

पणजी। देश-विदेश के फिल्मी सितारों का रंगारंग मेला ‘50वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह’ का बुधवार को यहां भव्य एवं गरिमापूर्ण शुभारंभ हुआ।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में इस आकर्षक समारोह का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया। महानायक अमिताभ बच्चन और एक्शन सम्राट रजनीकांत की मौजूदगी ने इस समारोह को चार चांद लगा दिए। समारोह का शुभारंभ दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर परिकर पर फिल्म के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

गाेवा में 2004 से हर साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का सिलसिला दिवंगत पर्रिकर ने ही किया था। स्टेडियम में बैठे हज़ारों दर्शकों ने जोरदार तालियों से इन सुपरस्टार अभिनेताओं का स्वागत किया। गोवा के मुख्यमंत्री विजय सावंत विशेष अतिथि थे। करण जौहर मंच के एंकर हैं।

नौ दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में 76 देशों की 300 फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसमें पहली बार आठ राज्यों के भी मंडप लगाए गए हैं। सात हज़ार प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं। इस तरह उनकी संख्या में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समारोह में पहली बार गोवा के 200 कलाकार छात्रों के अनोखे इंस्टालशन्स लगे हैं।

इस बार 72 घण्टे में लघु फिल्म निर्माण की प्रतियोगिता भी शुरू की गई हैं। इस फ़िल्म की अवधि पांच से आठ मिनट रखी गई है। इस प्रतियोगिता के लिए कुल नौ लाख रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं जिनमें 10 राष्ट्रीय अवार्ड हैं, गोवा श्रेणी में 20 पुरस्कार है और एक जूरी अवार्ड भी है। इस प्रतियोगिता के लिए 462 लोगों ने पंजीकरण कराये हैं जिनमें गोवा श्रेणी के लिए 110 पंजीकरण हुए हैं।

समारोह में मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत को आइकन अवार्ड दिया जा रहा है और दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए चयनित अमिताभ बच्चन की फिल्मों का पुनरावलोकन हो रहा है। इनमें शोले, दीवार, ब्लैक, बदला, पा, पीकू जैसी उनकी छह फिल्में है। समारोह में भारतीय पैनोरमा की 26 फीचर फिल्में तथा गैर फीचर 21 फिल्में दिखाई जाएगी।

फीचर फिल्मों का प्रारंभ अभिषेक शाह की हेल्लरो से होगा जबकि गैर फीचर फिल्मों का प्रारंभ कश्मीरी फ़िल्म नुरेह से होगा। करन जौहर मंच के एंकर भी हैं। समारोह की उद्घाटन फ़िल्म डिसपाइट द फाग है। इसके निर्देशक इटली के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक गोरान पास्कल हैं। इस बार सेमिनार का थीम सांग जॉय ऑफ सिनेमा है।

फिल्मों में आजीवन योगदान के लिए पुरस्कार फ्रांस की विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री इसाबेला हूपर को मिला। उन्हें कान फिल्म समारोह में भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का दो बार पुरस्कार मिल चुका है। समारोह में गिरीश कर्नाड, मृणाल सेन, विद्या सिन्हा, कादर खान एवं खय्याम आदि को विशेष श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनकी फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसके अलावा जिन फिल्मों के निर्माण के इस वर्ष 50 साल पूरे हुए उन्हें भी दिखाया जा रहा और इनमें आराधना, सत्यकाम समेत 11 चुनिंदा फिल्में है जो हिंदी के अलावा नौ भारतीय भाषाओं की हैं।

समारोह में अंकुर, भूमिका, दुविधा, उसकी रोटी, तरंग जैसी 12 कला फिल्मों का भी पुनरावलोकन हो रहा। चलती का नाम गाड़ी, पड़ोसन, चेन्नई एक्सप्रेस, टोटल धमाल, हेरा फेरी जैसी 13 फिल्में खुले आसमान के नीचे दिखाई जा रही है। लगे रहो मुन्ना भाई और एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भी विशेष रूप से दिखाई जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की स्वर्ण जयंती होने के कारण इस बार विशेष तैयारियां की गई हैं और इसे यादगार बनाने के इंतजामात किए गए हैं। पणजी की मुख्य सड़क को लड़ियों से कई किलोमीटर तक सजाया गया है। इस समारोह के कार्यक्रम नौ स्थानों पर हो रहे हैं।