मुंबई । आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड ने कहा कि इसकी सब्सिडियरी एवं अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाईनेंशियल कंपनी, इंडिया इन्फोलाईन फाईनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल फाईनेंस) 22 जनवरी, 2019 को बॉन्ड्स के सार्वजनिक इश्यू जारी करेगी। इन इश्यू के माध्यम से आईआईएफएल फाईनेंस बिज़नेस की वृद्धि व विस्तार के लिए 2,000 करोड़ रु. एकत्रित करेगी।
यूके स्थित सीडीसी समूह का सहयोगप्राप्त आईआईएफएल फाईनेंस सिक्योर्ड एवं अनसिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करेगी, जिनका मूल्य 250 करोड़ रु. होगा। ग्रीन-शू विकल्प द्वारा 1,750 करोड़ रु. का ओवरसब्सक्रिप्शन रखा जा सकेगा, जिसके बाद कुल राशि 2,000 करोड़ रु. की हो जाएगी।
आईआईएफएल बॉन्ड्स 120 महीनों की अवधि के लिए व्यक्तियों एवं अन्य श्रेणियों को 10.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष का सर्वाधिक ब्याज एवं संस्थागत श्रेणी के लिए 10.35 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। इसमें मासिक और वार्षिक भुगतान का विकल्प है। पेश की जाने वाली अन्य अवधियां 39 माह एवं 60 माह हैं। क्राईसिल ने इंस्ट्रूमेंट को एए/स्टेबल की रेटिंग दी है, जिसका तात्पर्य है कि वित्तीय दायित्वों को समय पर पूरा करने के लिए ये इंस्ट्रूमेंट्स सर्वाधिक सुरक्षित हैं तथा इनमें क्रेडिट का जोखिम बहुत कम है।
आईआईएफएल समूह के सीएफओ, प्रबोध अग्रवाल ने कहा, ‘‘इस इश्यू द्वारा एकत्रित किए गए फंड्स का उपयोग ऑनवार्ड लेंडिंग, फाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईआईएफएल द्वारा जारी किया गया पिछला हर बॉन्ड ओवर-सब्सक्राईब हुआ है और उसका भुगतान समय पर किया गया है।’’
आईआईएफएल फाईनेंस के सीईओ, सुमित बाली ने कहा, ‘‘भारत में 1,755 शाखाओं के साथ हमारी मजबूत पहुंच और बेहतरीन डाइवर्सिफाईड पोर्टफोलियो के द्वारा हम पर्याप्त सुविधाओं से वंचित जनसंख्या के विविध सेगमेंट्स की क्रेडिट की जरूरत को पूरा करने में समर्थ बने हैं। एकत्रित किए गए फंड हमें ऐसे ज्यादा क्षेत्रों में अपने काम का विस्तार करने में मदद करेंगे।’’
आईआईएफएल फाईनेंस का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई छमाही के लिए 357.2 करोड़ रु. था। इसने 69 प्रतिवर्ष साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की। इसके लोन एस्सेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम), मुख्यतः रिटेल में 40 प्रतिशत साल-दर-साल की मजबूत वृद्धि के साथ 36,373 करोड़ रु. हो गए। ऐसा मुख्यतः स्मॉल टिकट होम लोंस के कारण हुआ जो 30 सितंबर, 2018 के अनुसार 59 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़े, एसएमई फाईनेंस लोन 113 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़े, वहीं माईक्रोफाईनेंस लोन 259 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़े।
होम लोन एवं स्मॉल बिज़नेस फाईनेंस सहित रिटेल लोन, लोन बुक में 85 प्रतिशत रहे और 46 प्रतिशत लोन आरबीआई के प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग (पीएसएल) नियमों के अनुपालन में थे। सिक्योरिटाईज़्ड लोन बुक एयूएम की 15 प्रतिशत थी और 2.2 प्रतिशत सकल एनपीए एवं 1.0 प्रतिशत के नेट एनपीए के साथ एस्सेट क्वालिटी मजबूत रही। आईआईएफएल फाईनेंस पर्याप्त पूंजी वाली एनबीएफसी है, जिसकी, 30 सितंबर, 2018 के अनुसार नेट वर्थ 4000 करोड़ रु. और टोटल कैपिटल एडिक्वेसी अनुपात (सीएआर) 18.7 प्रतिशत है, तथा क्रमशः 15 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की वैधानिक जरूरत के विपरीत 15.5 प्रतिशत की टियर 1 कैपिटल शामिल है।
आईआईएफएल होम फाईनेंस की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी किफायती हाउसिंग सेगमेंट पर केंद्रित है और प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) देने में प्रमुख कंपनी है। 2015 में इस योजना के लॉन्च के बाद आईआईएफएल होम फाईनेंस के सीएलएसएस हितग्राहियों की संख्या वित्तवर्ष 2015-16 में 65 से बढ़कर दिसंबर, 2018 में लगभग 20,000 हो गई।
इस इश्यू के लीड मैनेजर एडेलवीस फाईनेंशियल सर्विसेस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़, आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड एवं ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाईज़र्स हैं। निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करने के लिए यह एनसीडी, बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर सूचीबद्ध होगी। आईआईएफएल बॉन्ड 1,000 रु. की फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे और सभी श्रेणियों में आवेदन का न्यूनतम आकार 10,000 रु. होगा। सार्वजनिक इश्यू 22 जनवरी, 2019 को जारी किए जाएंगे, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2019 होगी, इसमें अर्ली क्लोज़र का विकल्प होगा। आवंटन ‘पहले आएं, पहले पाएं’ के आधार पर किया जाएगा।
आईआईएफएल के बारे में
आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड ;छैम्रू प्प्थ्स्ए ठैम्रू 532636द्ध भारतीय फाईनेंशियल सर्विसेस स्पेस में अग्रणी कंपनी है। आईआईएफएल अपनी विभिन्न सब्सिडियरीज़ के माध्यम से लोन एवं मॉर्टगेज़, एस्सेट एवं वेल्थ मैनेजमेंट, रिटेल एवं इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और रियल्टी सेवाओं के कारोबार में संलग्न है।
आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में है और इसके ओवरसीज़ ऑफिस लंदन, न्यूयार्क, टोरंटो, जेनेवा, हांगकांग, दुबई, सिंगापुर और मॉरिशस में हैं। 1995 में एक रिसर्च फर्म के रूप में प्रारंभ किया गया, आईआईएफएल पहली पीढ़ी का उद्यम है। 30 सितंबर, 2018 के अनुसार आईआईएफएल समूह के पास 5,639 करोड़ रु. की कॉन्सोलिडेटेड नेट वर्थ है। यह बैंकिंग के विभिन्न सेगमेंट्स में 40 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है तथा अपने बढ़ते ग्राहक आधार को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर अपनी सामर्थ्य का विस्तार कर रहा है।
आईआईएफएल को 2017 में प्रतिष्ठित फोर्ब्स लिस्ट ऑफ ‘इंडियाज़ सुपर 50 कंपनीज़’ में सूचीबद्ध किया गया। यह लाभ, सेल्स एवं शेयरधारकों को दिए जाने वाले रिटर्न में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों के लिए एक मापदंड है। आईआईएफएल का नाम ‘आउटलुक बिज़नेस आउटपरफॉर्मर्स’ में भी आया। यह उन आठ कंपनियों की प्रतिष्ठित सूची है, जो पांच सालों तक सेंसेक्स पर शानदार प्रदर्शन करती हैं। आईआईएफएल को प्राईम डेटाबेस द्वारा वर्ष 2016 एवं वर्ष 2017 वाईटीडी (जनवरी-2016 से दिसंबर 2017) के लिए ईक्विटी इश्यूएंस में नं. 1 इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में सम्मानित किया गया।
यूरोमनी प्राईवेंट बैंकिंग तथा वेल्थ मैनेजमेंट सर्वे, 2017 में आईआईएफएल ने ‘बेस्ट प्राईवेट बैंकिंग सर्विसेस ओवरऑल, इंडिया’ का पुरस्कार जीता। आईआईएफएल को ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट इंडिया स्टडी, 2016 में ‘भारत के सबसे विश्वसनीय फाईनेंशियल सर्विस ब्रांड (नॉन-बैंक)’ का सम्मान प्रदान किया गया। आईआईएफएल को 2015 में वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस- सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स द्वारा ‘वित्तीय सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ कस्टमर सर्विस’ का पुरस्कार भी दिया गया। आईआईएफएल को 2014 में लंदन में डबलूसीआरसी ग्लोबल इंडिया एक्सिलेंस समिट में ‘इंडियाज़ मोस्ट प्रॉमिजिंग ब्रांड’ 2014 का सम्मान भी मिला।
इस दस्तावेज में कुछ बयान प्रबंधन की अपेक्षाओं पर आधारित आशावादी बयान हैं। वास्तविक परिणाम इन आशावादी बयानों से काफी अलग हो सकते हैं। यह दस्तावेज आईआईएफएल उत्पाद, सेवाएं या सिक्योरिटीज़ खरीदने या बेचने का प्रस्ताव नहीं है। आईआईएफएल/इंडिया इन्फोलाईन आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड और इसकी समूह कंपनियों के संदर्भ में हैं।