Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IIT बॉम्बे का स्टूडेंट बना ट्रैकमैन, जानिए इसके पीछे की वजह - Sabguru News
होम Career IIT बॉम्बे का स्टूडेंट बना ट्रैकमैन, जानिए इसके पीछे की वजह

IIT बॉम्बे का स्टूडेंट बना ट्रैकमैन, जानिए इसके पीछे की वजह

0
IIT बॉम्बे का स्टूडेंट बना ट्रैकमैन, जानिए इसके पीछे की वजह
iit bombay graduate student accept railway group job
iit bombay graduate student accept railway group job
iit bombay graduate student accept railway group job

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ना हर किसी का सपना होता है। लेकिन इसमें कुछ छात्र ही कड़ी मेहनत से पढाई कर पाते है। इनमे एक छात्र बिहार के रहने वाले श्रवण कुमार भी थे। श्रवण कुमार IIT-मुंबई से बीटेक-एमटेक कर अब रेलवे में ग्रुप-डी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) की नौकरी कर रहे है। जब इस बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया। आपको बता दें रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के इस पद पर ट्रैक के रखरखाव का काम मिला है।

आपको जानकारी में बता दें, श्रवण कुमार ने साल 2010 में आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस ब्रांच में इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री कोर्स में एडमिशन लिया था। साल 2015 में उन्हें बीटेक (b.tech) और एमटेक (m.tech) की डिग्री की ली। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह रेलवे ग्रुप डी की तैयारी जुट गए। 30 जुलाई को धनबाद रेल मंडल में उनकी पोस्टिंग की गई।

एक निजी पेपर से बातचीत में उन्होंने इस बारे में बताया। रिपोर्ट के अनुसार, श्रवण का कहना है कि IIT से कोर्स पूरा होने के बाद कैंपस के लिए वहां कंपनियां आईं थी। कंपनियां कोर सेक्टर में जॉब नहीं दे रही थीं, लेकिन उन्हें कोर सेक्टर में ही काम करना था। ऐसे में उन्हें स्थायी नौकरी को देखते हुए रेलवे ग्रुप-डी की जॉब बेहतर लगी। श्रवण कहते हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं भविष्य में एक दिन बड़ा अफसर बनूंगा।