कानपुर/झुंझुनूं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के एक छात्र की रविवार को कोहना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले का निवासी चंचल मीणा (22) आईआईटी कानपुर में सिविल इंजीनियर का छात्र था और अपने साथियों के साथ गंगा बैराज घूमने गया था।
आजाद प्रजापति, अमित कुमार, प्रताप सिंह समेत दस छात्रों के साथ वह गंगा के उन्नाव जिले की तरफ स्थित तट पर स्नान कर रहा था कि चंचल और उसका एक साथी डूबने लगा।
शोर सुनकर दौड़े गोताखोरों ने किसी तरह उसके साथी को बचा लिया लेकिन चंचल गहराई में जाकर डूब गया। सूचना पर एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय, कोहना इंस्पेक्टर रजनीश तिवारी, जल पुलिस और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने चंचल का शव बरामद कर लिया।
त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि छात्र के परिजनों के साथ ही आईआईटी प्रबंधन को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
आईआईटी प्रवक्ता ने कहा कि चंचल मीणा के असामयिक निधन पर संस्थान शोक व्यक्त करता है और प्रार्थना करता है कि भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।