Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
JEE, NEET के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था - Sabguru News
होम India City News JEE, NEET के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था

JEE, NEET के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था

0
JEE, NEET के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (आईआईटी) एलुमनाई काउंसिल ने कोरोना काल को देखते हुए जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था की है।

काउंसिल ने इस संबंध में एक पोर्टल का निर्माण किया है जिस पर परीक्षार्थी अपना नाम पंजीकृत कर सकता है और तब उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफ़ेसर वी राम गोपाल राव ने आईआईटीके पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों तथा लोगों से अपील की थी कि जेई ई मेन और एडवांस परीक्षा तथा नीट की परीक्षा देने के लिए छात्रों को परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

उनकी इस अपील पर आईआईटी के छात्रों और पूर्व छात्रों ने एक पोर्टल का निर्माण किया। इस पोर्टल का नाम डब्लू डब्लू ईडीयू आर डी ई डॉट इन है ।इस पोर्टल के निर्माण में आईटी मुंबई और आईआईटी मद्रास के छात्रों ने भी योगदान दिया है। कोई परीक्षार्थी इस पोर्टल पर स्टूडेंट लिखकर अपना नाम दर्ज कर सकता है और अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी दे सकता है।

कोई परीक्षार्थी 93 1132 3756 नंबर पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 31 अगस्त को टेलीफोन पर संपर्क भी कर सकता है।

इस पोर्टल पर लोगों से छात्रों के परिवहन व्यवस्था के लिए चंदा देने की भी अपील की गई है। इस पोर्टल पर एक बार नाम दर्ज होने से पृर्व छात्र और कार्यकर्ता आपस में समन्वय कर परिवहन व्यवस्था को अंजाम देंगे।

आईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर बी राम गोपाल राव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि कुछ परीक्षार्थियों ने उन्हें पत्र लिखकर यह बताया था कि वह निजी वाहन की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं और उनके लिए परीक्षा केंद्र तक जाना मुश्किल होगा। इन परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर भी यह बात लिखी थी इसके बाद हमने यह अपील की।