नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मशहूर संगीतकार इलैयाराजा, टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन, मशहूर कहानीकार मालती जोशी और बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत सहित 42 हस्तियों को मंगलवार को पद्म पुरस्कारों से विभूषित किया।
राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति ने तीन हस्तियों को पद्मविभूषण, चार को पद्मभूषण और 35 को पद्मश्री से सम्मानित किया। पद्मविभूषण से विभूषित की गई हस्तियाें में इलैयाराजा के अलावा पारम्परिक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां तथा विचारक, लेखक और निपुण वक्ता पी. परमेश्वरन शामिल हैं।
कोविंद ने मलंकारा मार थॉमस सीरियन चर्च के वरिष्ठतम बिशप डॉ. फिलीपोस मार क्रिसोस्टम मार थोमा वलिया मेट्रोपोलिटन, पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ. रामचंद्रन नागस्वामी, साहित्य जगत की मशहूर हस्ती प्रो. वेद प्रकाश नन्दा तथा उस्ताद विलायत खान के वरिष्ठतम शिष्यों में शुमार पंडित अरविंद पारिख को पद्मभूषण से नवाजा।