रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में संदिग्ध आतंकियों की धरपकड़ के बाद आज आतंकी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन के मुताबिक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। राजस्थान एटीएस द्वारा रतलाम के आतंकियों की धरपकड के बाद मध्यप्रदेश एटीएस और रतलाम पुलिस भी एक्शन मोड में आई है। आतंकियों के अन्य सम्पर्कों की गहन जांच पडताल शुरु की गई। वहीं, आतंकियों के अवैध निर्माणों की जानकारी भी जुटाई गई। प्रारंभिक तौर पर प्रशासन ने आठ अवैध निर्माणों की सूची बनाई, जिन्हे आज बुलडोजर से ढहाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रखा गया था।
जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। अवैध निर्माण ढहाने के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मुहिम लगातार जारी है। यह कार्रवाई तो पहले से ही की जा रही थी। लेकिन आंतकी गतिविधियों में संलिप्तता और देशद्रोही कृत्य अत्यन्त गंभीर अपराध है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
एसपी तिवारी ने मीडिया से कहा कि आतंकी कृत्य में लिप्त 6 आतंकियों को अब तक पकडा जा चुका है। तीन को तो राजस्थान एटीएस ने निम्बाहेडा से पकडा था। इसके बाद मप्र एटीएस और रतलाम पुलिस ने उनसे जुडे तीन और आतंंकियों को गिरफ्तार किया है। एसपी तिवारी ने बताया कि इन आतंकियों के प्रत्येक कनेक्शन की गहनता से जांच की जा रही है। इनके सम्पर्क में रहे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।