चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में सुजानगढ़ पुलिस ने डोडा पोस्त की अवैध रूप से ले जाये जा रही बड़ी खेप को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम को पुलिस दल ने लाडनूं रोड मेगा हाईवे पर सुजानगढ़ टी पॉइंट के नजदीक एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर उसमें ऊपर प्लास्टिक के बोरों में स्क्रैप कबाड़ का सामान लदा हुआ था। इसके नीचे प्लास्टिक के 50 कट्टों में 10 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस उप निरीक्षक हंसराज लूणा ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक सतनाम सिंह रामगढ़िया निवासी जीवननगर, थाना रानिया और परिचालक खींवसिंह गोस्वामी निवासी ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत लगभग तीस लाख रुपए है। यह खेप मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से कबाड़ की आड़ में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हरियाणा-पंजाब सीमा के निकट संगरिया ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।