चूरू। राजस्थान में चूरु जिले के रतनगढ़ में पैतीस लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह शराब सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक ट्रोले की तलाशी लेने के दौरान बरामद की गई। शराब ट्रोले में गेंहू की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी हुई थी। ट्रोले से शराब के करीब 1200 कार्टन बरामद किए गए। शराब की कीमत पैतीस लाख रुपए से अधिक बताई जा रही हैं।
शराब पंजाब के अम्बाला से गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में ट्रोले के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।