अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की जवाजा थाना पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान 60 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जवाजा थाना अधिकारी मानेंद्र सिंह की अगुवाई में की गई नाकाबंदी में वहां से निकल रहे एक कंटेनर को रोककर जब जांच की गई तो उसमें से हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 681 पेटियां बरामद की गई जिसका बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपए है।
पुलिस ने अवैध शराब एवं कंटेनर को जब्त कर लिया तथा दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में प्रभुलाल नायक (28) निवासी अमरपुरा थाना भीम राजसमंद तथा भंवरलाल खटीक (23) निवासी जैतगढ़ थाना बदनौर भीलवाड़ा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।