Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अवैध खनन : जो बोलेगा गोलियों से भून देंगे, शामगढ़ गांव में फैलाई दहशत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अवैध खनन : जो बोलेगा गोलियों से भून देंगे, शामगढ़ गांव में फैलाई दहशत

अवैध खनन : जो बोलेगा गोलियों से भून देंगे, शामगढ़ गांव में फैलाई दहशत

0
अवैध खनन : जो बोलेगा गोलियों से भून देंगे, शामगढ़ गांव में फैलाई दहशत

अजमेर। अजमेर जिले में ब्यावर उपखंड के गांव श्यामगढ़ सरकारी स्कूल के पास माइंस के मालिक राहुल जैन, आयुष जैन, सोनल, भरतसिंह और सतीश माहेश्वरी ने गांव वालों को धमकाने दहशत फैलाने के लिए कुछ बदमाशों के साथ गांव में रैली निकाली और हवा में फायरिंग की।

जानकारी में आया है कि उनके द्वारा बडे पैमाने पर अवैध माइनिंग और ब्लास्टिंग की जा रही है और गांव वाले विरोध करते हैं तो उन्हें धमकाने के लिए यह सब किया जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्यावर सदर थाने में श्यामगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को फायरिंग कर दहशत फैलाने और अवैध माइनिंग को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सुरेश पुत्र भंवरू काठात ने रिपोर्ट दी है कि 24 मई की शाम करीब पांच बजे गांव में अचानक गोलियों की आवाज आई। इस पर वह घर की छत पर गया और देखा एक लंबा कार काफिला निकल रहा है।

इसमें राहुल जैन, आयुष जैन, सोनल, भरतसिंह और सतीश माहेश्वरी सवार थे। जो कि गांव श्यामगढ़ सरकारी स्कूल के पास माइंस संचालित करते हैं। इन लोगों के साथ कारों में बंदूक, तलवारें लिए हुए कुछ बदमाश भी थे जो हवाई फायर कर रहे थे।

फायरिंग करने वाले इनके जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव वालों को धमका भी रहे थे कि माइंस में अवैध ब्लास्टिंग भी होगी और अवैध खनन भी करेंगे। विरोध करने पर कहा कि आवाज उठाई तो गोलियों से भून देंगे। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बेखौफ बदमाश खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं।

पीड़ित के अनुसार पीड़ित ने बताया कि गांव की जमीन पर अवैध कब्जा भी करेंगे। अगर किसी ने विरोध किया और आवाज उठाई तो गोलियों से भून देंगे। जब हमने कहा कि गांव का माहौल खराब मत करो तो इन लोगों ने कहा कि इसको गोली से उड़ा दो।

रैली के रूप में कारों में सवार होकर हाथों में बंदूक लिए बदमाशों ने गांव में दहशत फैलाई, जिससे छोटे छोटे बच्चे डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले और महिलाएं भी डरी हुई हैं। आरोपियों ने ग्रामीणों को घर में ही छिपे रहने की हिदायत के साथ बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

ब्यावर सदर सीआईडी चैनाराम ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए एयरगन का उपयोग किया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।