Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Illegal parking and speedy vehicle becomes big danger for Sirohians - Sabguru News
होम Latest news सरकारी विभागों से जुड़े 6 लोगों की जा चुकी है जान, सिरोही पुलिस फिर भी बेभान

सरकारी विभागों से जुड़े 6 लोगों की जा चुकी है जान, सिरोही पुलिस फिर भी बेभान

0
सरकारी विभागों से जुड़े 6 लोगों की जा चुकी है जान, सिरोही पुलिस फिर भी बेभान
सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोड़ पर अभय कमांड के कैमरों के विजन में बाधा और अंधे मोड़ बनाते अवैध पार्किंग किये हुए ट्रक।
सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोड़ पर अभय कमांड के कैमरों के विजन में बाधा और अंधे मोड़ बनाते अवैध पार्किंग किये हुए ट्रक।

सिरोही। जिला यातायात समिति बन चुकी है। इसकी पहली बैठक भी हो चुकी है। कलेक्टर इसके अध्यक्ष हैं। समिति का मुख्य लक्ष्य सडक़ हादसों में जाने वाली जिंदगियों को बचाना है।

इससे पहले सिरोही का अनादरा चौराहे से लेकर रीको तक की सडक़  बन चुकी है। इस पर ट्रक, बस, ट्रोलों और टैंकरों की रफ्तार फिर से पुरानी वाली हो चुकी है जिसके कारण अनादरा चौराहे पर जिले की एक पंचायत समिति के चार लोगों की जान चली गई थी। तीन बत्ती चौराहे पर पुलिस विभाग के कार्मिक के बच्चे की जान चली गई थी। ये हुआ ता रफ्तार के कारण। वही रफ्तार अब फिर से यहां पर जानलेवा बन चुकी है।

रम्बल स्ट्रीप जरूरी

जिस रफ्तार से शहर में प्रवेश करने के बाद भी अनादरा चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, गोयली चौराहा हाउसिंग बोर्ड मोड़ और मांडवा चौराहा पर भारी वाहन चल रहे हैं, उससे यहां हादसे की आशंका फिर बढ़ गई है। पहले हुए हादसों के बाद इन चौराहों पर वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए रम्बल स्ट्रीप बनाई गई थी। लेकिन, इस मार्ग के फिर से बनने पर इसे नहीं बनाया गया है। जिस रफ्तार से यहां पर भारी वाहन निकल रहे हैंं उसे देखते हुए इन चौराहों पर रम्बल स्ट्रीप की नितांत आवश्यकता है।

तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों का पॉइंट बना सिरोही का अनादरा चौराहा।

हर मोड़ को बना दिया है ब्लाइंड

अभय कमांड से लैस सिरोही के मुख्य मार्गों को इनके कोनों पर बना दी गई अवैध पार्किंगों ने और हादसों का मोड़ बना दिया है। माना कि सिरोही पुलिस लगातार यहां पर यातायात पुलिस तैनात नहीं कर सकती। लेकिन, गोयली चौराहा, अनादरा चौराहा, हीरो शोरूम चौराहा, जेल रोड चौराहे जैसे प्रमुख मोड़ों पर लगे अभय कमांड के कैमरों से तो वो इन पर नजर रख सकती है।

उक्त चौराहों के मोड़ पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे दूसरे इन चौराहों पर मुडऩे वाले लोगों के लिए दाएं और बाई तरफ की सडक़ों से वाहन को आते हुए देख पाना मुश्किल हो जाता है। इन अवैध वाहन पार्किंगों के ये मोड़ हादसों के मोड़ बना दिए गए हैं। अभय कमांड से इन चारों मोड़ों पर नजर रखकर एक पुलिसकर्मी के ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन, लोगों की जान के प्रति सिरोही पुलिस की लापरवाही इन अवैध पार्किंगों से स्पष्ट नजर आ रही है।