सबगुरु न्यूज-सिरोही। चिकित्सको और पैरामेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमले के विरोध में 18 जून को आईएमए के आह्वान पर विरोध-प्रदर्शन रखा गया है। इस दौरान सुबह 8 से 10 बजे तक जीएल के आईएमए से सम्बद्ध चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ओपीडी में सेवा नहीं देंगे। लेकिन आपात सेवाएं देंगे। सिरोही में जिला चिकित्सालय में इस दौरान चिकित्सक काली पट्टी और काली टीशर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आईएमए राजस्थान की ओर से जारी निर्देश में बताया गया कि योग प्रशिक्षक रामदेव के द्वारा कोरोना में जान गंवाने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की मृत्यु का उपहास उड़ाया गया। रामदेव द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय वेक्सिनेशन कार्यक्रम का भी उपहास उड़ाया गया। इसमें आरोप लगाया कि इसी तरह भ्रम फैलाने के कारण चिकित्साकर्मियों पर लोग हमले कर रहे हैं। इसे लेकर 18 जून को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने का निर्णय किया है।
आईएमए के जिल्ध्यक्ष डॉ राजेश मालवीय ने बताया कि जिला मुख्यालय पर समस्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्साकर्मियों पर होने वाले हमलों के खिलाफ सुबह 8 से 10 बजे तक काली पट्टी और काली टीशर्ट पहनकर विरोध जताएंगे। इस दौरान रूटीन ओपीडी नहीं होगा। आपात सेवाएं जारी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में गर्मियों में ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है।