बेंगलूरु। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को करोड़ों रुपए के पोंजी घाेटाले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग और जेड ए जमीर अहमद खान की संपत्तियों पर छापेमारी की है।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सुबह उनके घरों और कार्यालय में की गई। चालीस से अधिक अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। पोंजी घोटाले में हजारों निवेशकों और जमाकर्ताओं के लगभग 4,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि की हेराफेरी की गई है।
गौरतलब है कि आईएमए के प्रबंध निदेशक मोहम्मद मंसूर खान ने आरोप लगाया था कि बेग ने 400 करोड़ रुपए लिए थे और वह अब पैसे वापस करने से इनकार कर रहे थे, जिसके बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी ने नवंबर 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया था। यह आरोप एक ऑडियो क्लिप में लगाया गया, जो वायरल हो गया था। तब से निलंबित कांग्रेस नेता जांच अधिकारियों के रडार पर है।
यहां तक कि खान ने भी आरोप लगाया कि बेग ने उनसे लगभग 400 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन बाद में इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद खान बेंगलूरु से भाग गया था और बाद में नौ जून को दुबई में उसका पता लगाया गया।
पोंजी घोटाले की जांच में अब तक एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीएम विजयशंकर ने आत्महत्या कर ली है, जिन पर आंतरिक जांच में कंपनी को क्लीन चिट देने के बदले घोटाले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। कर्नाटक सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों हेमंत निंबालकर और अजय हिलोरी पर मुकदमा किया था और अन्य तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।