Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Imapct: LSG issue notice to sirohi chairman in irregularity in vacancy - Sabguru News
होम Breaking sabguru News Impact: अनियमित तरीके से नौकरी देने के मामले में सिरोही सभापति को नोटिस जारी

sabguru News Impact: अनियमित तरीके से नौकरी देने के मामले में सिरोही सभापति को नोटिस जारी

0
sabguru News Impact: अनियमित तरीके से नौकरी देने के मामले में सिरोही सभापति को नोटिस जारी
napamam sirohi
napamam sirohi
napamam sirohi

सबगुरु न्यूज़ सिरोही। डीएलबी निदेशक में सिरोही नगर परिषद परिषद के सभापति ताराराम माली को सिरोही नगर परिषद में अनियमित तरीके से 10 जनों को नौकरी देने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। डीएलबी निदेशक उज्जवल राठौर की ओर से जारी इस नोटिस में 15 दिवस के अंदर नोटिस का जवाब नहीं देने पर सभापति को कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि सिरोही नगर परिषद में 10 लोगों को आने में तरीके के नौकरी नौकरी देने के मामले को सबसे पहले 20 अगस्त, 2015 को सबगुरु न्यूज़ में सार्वजनिक किया था। इसके बाद सिरोही के राजनीतिक हलके में  हड़कंप मच गया। सिरोही नगर परिषद सभापति को जारी नोटिस में LSG निदेशक ने लिखा है कि सिरोही नगर परिषद में दर्जनों को नियम विरुद्ध नौकरी देने के प्रकरण में में प्रथम दृष्टया गलती सामने आई है।

सिरोही नगर परिषद द्वारा द्वारा परिषद द्वारा द्वारा अमित तरीका से 10 जनों को नौकरी दी गई। जिन्हें बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर हटाया गया। इसमें लिखा है कि नौकरी के दौरान इन सब जनों को भुगतान भी किया गया। इस प्रकरण में तनख्वाह के रूप में भुगतान की गई और राशि न तो रिकवरी की गई और न ही गबन के  प्राथमिकी दर्ज करवाई गई जोकि पद के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है।LSG निदेशक में 15 दिवस के अंदर सिरोही सभापति द्वारा जवाब नहीं दिए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।