Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IMF: India has become the engine of global development
होम Business IMF: भारत वैश्विक विकास का इंजन बन गया है 

IMF: भारत वैश्विक विकास का इंजन बन गया है 

0
IMF: भारत वैश्विक विकास का इंजन बन गया है 
IMF: India has become the engine of global development
IMF: India has become the engine of global development
IMF: India has become the engine of global development

SABGURU NEWS | नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज सरकार की आर्थिक नीतियों और ढाँचागत सुधारों की तारीफ करते हुये भारत को वैश्विक विकास का इंजन बताया है।

आईएमएफ के उपमहाप्रबंधक ताओ झांग ने यहाँ वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर आर्थिक नीतियों, हालिया गतिविधियों तथा देश के आर्थिक परिदृश्य पर विचार-विमर्श किया। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा “भारत वैश्विक विकास के इंजनों में से एक बन गया है। पिछले दो दशक में लाखों भारतीय गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।

इसका श्रेय वृहद आर्थिक स्तर की नीतियों में हुई प्रगति, ढाँचागत सुधारों और देश के लाेगों की मेहनत को जाता है।”पहली बार भारत की यात्रा पर आये श्री झांग ने बताया कि श्री जेटली के साथ उन्होंने राजस्व बढ़ाने पर भी चर्चा की जिसमें वस्तु एवं सेवा कर का महत्त्वपूर्ण योगदान हो सकता है।

राजस्व बढ़ने से बुनियादी ढाँचों और सामाजिक योजनाओं पर सरकार ज्यादा खर्च कर सकेगी। उन्होंने क्षेत्र में क्षमता विस्तार में भारत की मदद की सराहना की।