Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन-हिंदी समाचार
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश में 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन

मध्यप्रदेश में 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन

0
मध्यप्रदेश में 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन
Implementation of Ayushman Bharat Yojana from September 25 in Madhya Pradesh
Implementation of Ayushman Bharat Yojana from September 25 in Madhya Pradesh
Implementation of Ayushman Bharat Yojana from September 25 in Madhya Pradesh

भोपाल । मध्यप्रदेश में आगामी 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा। दो अक्टूबर से योजना पूरी तरह, पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।

मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में विभागीय अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव की बैठक में योजना के क्रियान्वयन के बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना से प्रदेश के लगभग एक करोड़ 40 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा। प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक केशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। यह सेवा शासकीय और चिन्हित अस्पतालों में रहेगी। योजना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजो में ही लागू होगी।

योजना में 1350 पैकेज और 23 स्पेशलिटी सम्मिलित है। योजना के क्रियान्वयन के लिये दीनदयाल स्वास्थ्य सुरक्षा परिषद का गठन किया जाएगा, जो स्टेट हेल्थ एजेन्सी के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन इकाइयों का गठन किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी होंगे। चिकित्सालयों में आयुष्मान मित्र उपलब्ध होंगे।