Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
what is importance of nirjala ekadashi in hindi - Sabguru News
होम Headlines जानिए निर्जला एकादशी का महत्व

जानिए निर्जला एकादशी का महत्व

0
जानिए निर्जला एकादशी का महत्व
importance of nirjala ekadashi in hindi
importance of nirjala ekadashi in hindi
importance of nirjala ekadashi in hindi

निर्जला एकादशी के बारे में आप सभी को पता होगा लेकिन आखिर इससे क्यों मनाते हैं और इसका आखिर क्या महत्व है यह जानने की उत्सुकता आप सभी में रहती होगी तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे।

निर्जला यानि यह व्रत बिना जल ग्रहण किए और उपवास रखकर किया जाता है। इसलिए यह व्रत कठिन तप और साधना के समान महत्त्व रखता है। हिन्दू पंचाग अनुसार वृषभ और मिथुन संक्रांति के बीच शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी कहलाती है। इस व्रत को भीमसेन एकादशी या पांडव एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि पांच पाण्डवों में एक भीमसेन ने इस व्रत का पालन किया था और वैकुंठ को गए थे। इसलिए इसका नाम भीमसेनी एकादशी भी हुआ।

निर्जला एकादशी व्रत की छुपी हुई ये बातें भी यहाँ मिलेगी