Auto Mobile : यदि आप इस वर्ष नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह तय कर लेना है कि आपको आखिर कार किस तरह की खरीदनी है, लोगों की अपनी अलग अलग जरूरतें होती हैं और उन जरूरतों को ध्यान में ना देते हुए कई लोग केवल इधर-उधर की बातों में आ जाते हैं और एक गलत कार का चुनाव कर लेते हैं बाजार में ऑटोमोबाइल की इतनी कंपनियां मौजूद है कि अब यह तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सी कार खरीदे और कौन सी नहीं।
लेकिन इसके लिए सबसे आसान सा तरीका यह है कि आपको कार किस लिए खरीदनी है और आपका बजट क्या है और आप कार से क्या आशा करते हैं इसी के चलते कई लोग यह चाहते हैं कि उनकी कार का एवरेज यानी माइलेज अच्छा होता कि आज के इस महंगाई के दौर में एक अच्छा एवरेज निकालने वाली कार पा सके यदि आप इस तरह का मानस बना रहे हैं तो आपको बता दें आपके लिए मारुति कंपनी की कार बेहतर होगी मारुति की कार में किसी एक कार का नाम लेना गलत होगा क्योंकि मारुति लगभग सभी कारों में माइलेज अच्छा प्रदान कराता है लेकिन वही यह भी कहा जाता है कि मारुति की कारों का की मजबूती बाकी दूसरी कंपनी के कारों के मुकाबले कम होती हैं यह बात गलत नहीं है यदि आप को मजबूती को ध्यान में रखते हुए कार खरीदनी है तो आप टाटा कंपनी की कार चुन सकते हैं टाटा कंपनी आज के दौर में काफी प्रचलित चुनाव है और टाटा कंपनी के तार क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर भी ले चुकी है।
इसके अलावा आप जाते हैं कि आप को मजबूती भी मिले और पावर भी ज्यादा मिले तो आप हुंडई की कार भी चुन सकते हैं जिसमें सबसे मशहूर कार हुंडई i20 और वरना है जिनके दोनों के नए मॉडल इस साल उपलब्ध हो चुके हैं इसके अलावा बाजार में और भी कई कंपनियां हैं लेकिन फिर से आपको यही कहेंगे कि एक अच्छी कार का चुनाव करने के लिए आपको पहले अपनी जरूरत है। देखनी होंगे कि आपकी जरूरत क्या है और इसके लिए आप सबसे पहले अपनी जरूरतों पर ध्यान दें और इधर उधर की बातों से भयभीत होने से बचें।
कार खरीदने से पहले इन बातों पर विचार कर लें :-
1. आपका बजट ।
2. आपकी जरूरत।
3. स्पेस कितना चाहिए।
4. आपकी कार कितनी और किस तरह की सड़कों पर चलने वाली है।
5. सर्विस सेंटर कितना दूर है।
6. आप जो कार लेने वाले हैं यदि आपके परिचय में किसी के पास पहले से ही है तो उसके परफॉरमेंस के बारे में जान लें।