मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने बच्चों को अपनी फिल्में देखने से मना किया है। इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बॉडी’ के प्रमोशन में जुटे हुये हैं। जब इमरान से सवाल किया गया कि हमारे देश में नाबालिग बच्चों को क्या देखना चाहिए जिसके जवाब में उन्होंने यह तो नहीं बताया कि बच्चों को क्या देखना चाहिए, लेकिन यह जरूर बताया कि बच्चों को क्या नहीं देखना चाहिए।
इमरान ने कहा, “मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिग हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म ‘द बॉडी’ भी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है।”
गौरतलब है कि ‘द बॉडी’ का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज़ होगी। यह फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘द बॉडी’ का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा इमरान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले वर्ष 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी।