श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिले।
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अगर श्री खान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करते तो ‘चौकीदार’ किस तरह से प्रतिक्रिया करते?
उन्होंने कहा कि मोदी साहब लगातार देश से कह रहे हैं कि सिर्फ पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त लोग ही चाहते हैं कि भाजपा इस चुनाव में हार जाए लेकिन अब खान ने मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए उनका समर्थन करते हुए कहा है कि अगर भाजपा इन चुनावों में जीतती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता बेहतर होने की उम्मीद है।
अब्दुल्ला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जरा सोचिए, अगर इमरान खान ने राहुल गांघी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया होता तो सारे ‘चौकीदारों’ के ट्विटर हैंडलों पर क्या चलता होता?
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कुछ विदेशी पत्रकारों के साथ साक्षात्कार में कहा है कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो दोनों देशों के बीच विवाद सुलझने के बेहतर अवसर होंगे।