इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने सोमवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद के नाम की सिफारिश की।
पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि पीटीआई ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को दो नाम भेजे हैं।
एआरवाई न्यूज ने पूर्व मंत्री के हवाले से बताया कि संयुक्त विपक्ष ने सात दिन के भीतर नामों को अंतिम रूप नहीं दिया, लिहाजा पीटीआई द्वारा सुझाए गए नामों में से शीर्ष उम्मीदवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। इससे पहले, अल्वी ने खान और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को पत्र भेजकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए सुझाव मांगे थे।
जियो न्यूज के अनुसार यदि दोनों राजनेता तीन दिन के भीतर एक नाम पर आम सहमति तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो उनमें से प्रत्येक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार संसदीय समिति को दो नाम भेजेगा। आठ सदस्यीय संसदीय समिति में नेशनल असेंबली और सीनेट दोनों के सदस्य शामिल होते हैं तथा सत्तारूढ़ दल और विपक्ष का समान प्रतिनिधित्व होता है।
इसका गठन नेशनल असेंबली के स्पीकर द्वारा किया जाएगा। रविवार को नेशनल असेंबली के भंग होने के कारण खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है, लेकिन वह कार्यवाहक प्रधानमंत्रही की नियुक्ति तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार इमरान अहमद खान नियाजी, पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 224 ए (4) के तहत कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।
इस बीच, विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति सहित एक अंतरिम व्यवस्था के लिए किसी भी परामर्श का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया और कहा कि वह संविधान के उल्लंघन के खिलाफ शीर्ष अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।